Varanasi Rain Alert: पूर्वांचल में झमाझम बरस रहे मेघ, काशी में बारिश ने गिराया पारा, IMD की भविष्‍यवाणी ने चौंकाया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2876930

Varanasi Rain Alert: पूर्वांचल में झमाझम बरस रहे मेघ, काशी में बारिश ने गिराया पारा, IMD की भविष्‍यवाणी ने चौंकाया

Varanasi Rain Alert: उत्तर प्रदेश में देर रात से रुक-रुककर बारिश हो रही है. ठीक ऐसा ही हाल वाराणसी का भी है. शिव नगरी में बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है. जानिए मौसम का हाल...

Varanasi Rain Alert
Varanasi Rain Alert

Varanasi Weather Today: देर रात से यूपी में बारिश का सिलसिला जारी है. जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है. इस बीच मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर नई भविष्यवाणी कर दी है. अब अगर वाराणसी की बात करें तो काशी में भी गरज-चमक के साथ जबरदस्त बारिश हो रही है. इसके चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है.

कैसा रहेगा काशी का मौसम?
कल देर रात से वाराणसी में गरज-चमक के साथ जबरदस्त बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने मंगलवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. यहां पूरे दिन हल्की से तेज बारिश होती रहेगी. जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है. वहीं, बारिश के चलते गंगा नदी में पल-पल पानी बढ़ता जा रहा है.

जानें तापमान का हाल
आज वाराणसी में न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा बुधवार को 28.7 डिग्री सेल्सियस, गुरुवार को 31.8 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को 34.9 डिग्री सेल्सियस, शनिवार को तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस और रविवार को तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाली है.  

यह भी पढ़ें: Gorakhpur Rain Alert: मंगल को अमंगल के मूड में मौसम! गोरखपुर समेत इन जिलों में हो रही बेतहाशा बारिश, डराने वाली आई भविष्यवाणी

TAGS

Trending news

;