अब नहीं करूंगी शादी... चीख पुकार का तांडव देख गूंजी दुल्हन की आवाज, कई पहुंचे अस्पताल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2835702

अब नहीं करूंगी शादी... चीख पुकार का तांडव देख गूंजी दुल्हन की आवाज, कई पहुंचे अस्पताल

Bareilly Latest News: बरेली में उस वक्त एक शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गई, जब एक छोटी-सी बात ने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया और  मारपीट में बदल गई. इसके बाद दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया. जब इस घटना की वजह सामने आई, तो सभी लोग चौक गए.

 

सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI

Bareilly Hindi News: एक लड़की की ज़िंदगी का सबसे खास दिन, उसकी शादी... लेकिन उस दिन का सपना बहनोई की बेहूदा हरकत ने चकनाचूर कर दिया, जयमाल के बाद जब सब खुश थे, तब दूल्हे के बहनोई ने दुल्हन की गरिमा को ठेस पहुंचाई  और वही हरकत एक शादी के टूटने की वजह बन गई.

कहां का है मामला?
बरेली के नवाबगंज के क्योलड़िया थाना क्षेत्र का है. बीसलपुर से आई बारात में जयमाल के बाद दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर डांस कर रहे थे. तभी नशे में धुत दूल्हे का बहनोई मंच पर चढ़ा, और जेब से नोट निकालकर दुल्हन पर उड़ाने लगा. यह देखकर लड़की पक्ष के लोग गुस्से में आ गए और विरोध किया, लेकिन शराबी बहनोई झगड़े पर उतर आया.  

फायरिंग कर भागा आरोपी, शादी से दुल्हन का इंकार
फिर अगली सुबह जब कन्यादान की रस्म हो रही थी, तभी आरोपी अपने साथियों के साथ दोबारा आ धमका. उसने फिर से दुल्हन पक्ष के लोगों से मारपीट की और फायरिंग कर दहशत फैलाई. इस घटना के बाद दुल्हन ने साफ कह दिया कि वह अब यह शादी नहीं करेगी.

दूल्हा पक्ष कर रहा समझौते की कोशिश
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को तहरीर दी गई. दुल्हन पक्ष ने दूल्हे के बहनोई और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उधर, दूल्हा पक्ष के लोग शादी बचाने के लिए समझौते की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दुल्हन अपनी जिद पर अड़ी है.

पुलिस कर रही जांच, आरोपी फरार
फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है. घायल परिजनों का इलाज नवाबगंज सीएचसी में किया जा रहा है.

और पढे़ं: मुझे खाना लाकर दो... शादी की खुशियों के बीच गूंजा चीख-पुकार का तांडव, वजह जानकर हर कोई रह गया सन्न

 

TAGS

Trending news

;