Aligarh Saas Damad Love Story Ending: अलीगढ़ के चर्चित सास-दामाद मामले में पुलिस ने भी हार मान ली और अनीता उर्फ अपना देवी को राहुल के हवाले कर दिया. राहुल और अपना देवी अब क दूसरे के साथ रहेंगे.
Trending Photos
Aligarh Saas Damad Love Story: होने वाले दामाद और सास की लवस्टोरी में आखिरकार वही हुआ, जिसके संकेत मिल रहे थे. होने वाले दामाद राहुल संग गई महिला खुद वापस आने के बाद भी पति या बच्चों के साथ रहने को राजी नहीं हुई. परिवार परामर्श केंद्र में हुई काउंसीलिंग के बाद भी वह अपने घर नहीं जाने को तैयार हुई. महिला राहुल संग जाने की जिद पर अड़ गई. बहुत सी कोशिशों के बाद 18 अप्रैल की शाम को उसे राहुल व उसके परिजनों के साथ भेज दिया गया.जाते समय उसने यही कहा कि अब हम दोनों साथ रहेंगे.
ताजा जानकारी के अनुसार, पुलिस ने महिला को उसके होने वाले दामाद राहुल के हवाले कर दिया है. इसका मतलब यह है कि अब महिला अपने पति के साथ नहीं, बल्कि राहुल के साथ ही रहेगी. दो दिनों तक पुलिस उसे समझाने की कोशिश करती रही, लेकिन महिला अपनी जिद पर अड़ी रही. थाने में बच्चा मां के लिए रो रहा था पर उसका दिल नहीं पसीजा. पुलिस ने‘अपना देवी’ को आखिरकार राहुल के पास सौंप दिया. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि वह अब अपने ससुराल नहीं लौटेगी और न ही अपने पति के साथ रहेगी. वह अब राहुल के साथ ही रहेगी. दो दिन तक वह पुलिस की निगरानी में रही.
एक हुए सास दामाद
अलीगढ़ सास दामाद प्रेम प्रसंग में प्रेमी युगल की जीत हुई. मडराक पुलिस ने महिला अपना को लिखित रूप में प्रेमी राहुल को सौंप दिया. राहुल ने बताया कि उसकी और सपना की शादी कोर्ट के माध्यम से हो चुकी है. अपना अब उसकी पत्नी है. वह उसको पत्नी बनाकर अपने घर ले जा रहा है. जब दोनों जा रहे थे तब उनका सामना बाहर खड़े मीडियाकर्मियों से हुआ. मीडिया के कैमरे देखकर अपना देवी भड़क गई और मीडिया कर्मियों को कैमरा तोड़ने की धमकी दी.
आरोप पर क्या बोली?
परिजनों ने आरोप लगाया कि अपना देवी घर से जेवर और पैसे लेकर भागी है. पूछताछ में अपना देवी ने बताया कि वह सिर्फ अपना मंगलसूत्र और बिछिया लेकर गई थी. इसके अलावा उसके पास केवल दो सौ रुपये थे.
दामाद के साथ फरार हो गई थी सास
बता दें कि 6 अप्रैल यानी बेटी की शादी से 10 दिन पहले 39 साल की सपना अपने ही होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई थी. हालांकि अपनी बेटी की शादी वाले दिन लौट भी आई.
सास संग भागा दामाद दबोचा गया, पुलिस को सुनाई कैसे परवान चढ़ी दोनों की लवस्टोरी