Bareilly News: बरेली में दर्दनाक हादसा, FSDA की छापेमारी के दौरान खौलती चासनी की कढ़ाई में गिरा कारीगर, तड़प-तड़प कर हुई मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2837803

Bareilly News: बरेली में दर्दनाक हादसा, FSDA की छापेमारी के दौरान खौलती चासनी की कढ़ाई में गिरा कारीगर, तड़प-तड़प कर हुई मौत

Bareilly News: बरेली में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब FSDA की छापेमारी के दौरान एक कारीगर कढ़ाई में गिर गया. वह घंटों कढ़ाई में खौलती चासनी में तड़पता रहा. पढ़िए पूरी डिटेल...

Bareilly News
Bareilly News

Bareilly News, अजय कश्यप: बरेली में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां सावन में कांवड़ रूट में चल रही FSDA की छापेमारी के दौरान पेठा कारीगर कढ़ाई में गिर गया. फिर वह एक घंटे तक खौलती चासनी में तड़पता रहा. इसके बाद उस कारीगर की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना किला क्षेत्र के गढ़ी की पेठा मंडी स्थित पप्पू की दुकान की है. 

क्या है ये पूरा मामला?
वह कई सालों से इस दुकान में काम करता था. मृतक की पहचान 28 वर्षीय सुनील के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान वह घबराकर दुकान का शटर गिराकर अंदर छिप गया था. तभी वह गर्म पेठा पकाने वाली कढ़ाई में जा गिरा. इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. 

परिजनों ने लगाए आरोप
परिजनों ने संगीन आरोप लगाए हैं. जानकारी के मुताबिक, तकरीबन एक घंटे तक किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. जब दुकान मालिक ने शटर को उठाया तो नजारा देख उसके होश उड़ गए. सुनील कढ़ाई में बुरी तरह झुलस गया था. इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे गंभीर हालत में इलाज शुरू कर दिया. हालांकि, कुछ घंटों में ही उसकी मौत हो गई. 

परिवार में मचा कोहराम
सुनील की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. अस्पताल में सुनील की मां नेमवती और पत्नी ममता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक की मां ने कहा कि तीन साल पहले ही सुनील की शादी ममता से हुई थी. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.  

यह भी पढ़ें: छांगुर बाबा को महंगी पड़ी जिगरी दोस्‍त से दुश्‍मनी, धर्मांतरण से करोड़ों की संपत्ति तक, कैसे मिट्टी में मिल गया काला साम्राज्‍य

TAGS

Trending news

;