Bareilly News: पार्वती, रोशनी और प्रीती...फर्जी दस्तावेज लगा ITBP में पाई नौकरी, बरेली में बड़ा घपला उजागर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2840485

Bareilly News: पार्वती, रोशनी और प्रीती...फर्जी दस्तावेज लगा ITBP में पाई नौकरी, बरेली में बड़ा घपला उजागर

Bareilly News: बरेली में ITBP भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है. जांच में तीन महिला रिक्रूट्स के दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं. तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Bareilly News
Bareilly News

Bareilly News, अजय कश्यप: यूपी के बरेली में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) भर्ती में बड़ा घोटाला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तीन महिला रिक्रूट्स ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी पाई है. इसकी जांच तृतीय वाहिनी बरेली ने की है. इस जांच में फर्जी स्थायी निवास प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी हासिल की थी.

चयनित महिला रिक्रूट्स की खुली पोल
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ITBP कांस्टेबल (GD) भर्ती में तीनों महिला रिक्रूट्स ने असम के फर्जी प्रमाण पत्रों का इस्तेमाल किया गया था. जिन महिला रिक्रूट्स ने फर्जी दस्तावेज इस्तेमाल किए हैं, उनमें पार्वती कुमारी, रोशनी प्रजापति और प्रीती यादव का नाम शामिल है. ITBP की सतर्कता से यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया. SSC परीक्षा से चयनित महिला रिक्रूट्स की पोल खुली. 

फर्जी दस्तावेज का खुलासा
रिपोर्ट्स की माने तो पार्वती कुमारी ने असम के नगांव जिले का स्थायी निवास प्रमाण पत्र जमा किया था, लेकिन जांच में पता चला कि यह प्रमाण पत्र न तो संबंधित कार्यालय ने जारी किया था और न ही वह उस पते पर स्थायी रूप से रहती हैं. ऐसे ही रोशनी प्रजापति ने असम के कछार जिले का प्रमाण पत्र जमा किया था, लेकिन उपायुक्त कार्यालय, कछार, सिलचर की रिपोर्ट में यह प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया.

आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
जबकि, तीसरे मामले में प्रीती यादव ने कछार जिले के डूलोग्राम क्षेत्र का प्रमाण पत्र पेश किया था, जो जांच में गलत पाया गया. यह मामला तब पकड़ा गया, जब आईटीबीपी की तृतीय वाहिनी ने चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया था. जिला प्रशासन ने प्रमाण पत्र रद्द कर दिए हैं. इन तीनों के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही तीनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें: PET 2025: कब होगी PET 2025 की परीक्षा, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बता दी डेट

TAGS

Trending news

;