Bareilly News: प्रॉपर्टी विवाद में फरीदपुर क्षेत्र के अलगनी गांव में सौतेले बेटे ने अपने सगे पिता और सौतेले भाई को कार से रौंदकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद आरोपी अपनी ईको कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. इस साजिश में आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Trending Photos
अजय कश्यप /बरेली: पिता पुत्र की ईको से कुचलकर मौत के मामले में आरोपी की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पति के साथ मिलकर नूरबानो ने हत्या की साजिश रची थी. जमीनी विवाद में सौतेले भाई ने पिता और भाई की ईको कार से कुचलकर हत्या की थी. मुख्य आरोपी मकसूद अब भी फरार है. बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव अलगनी में संपत्ति और लोन पर लिए एक लाख रुपये के विवाद में कार सवार युवक ने बाइक सवार पिता और सौतेले भाई की कुचलकर हत्या कर दी. आरोपी बेटे ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया था और इसके बाद कार को मौके पर छोड़कर भाग गया. फरीदपुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है।
जानें पूरी घटना
गांव निवासी नन्हे खां (62) और उनका बड़ा बेटा मिसिरयार खां (33) शाम के समय बाइक से घर से फरीदपुर आ रहे थे. नन्हे की दूसरी पत्नी के बेटे मकसूद खां ने अपनी कार से उनकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. कार से कुचलकर बाइक सवार नन्हे व मिसिरयार खां की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. बुजुर्ग नन्हे और उनके बड़े बेटे मिसिरयार खां की हत्या संपत्ति के बंटवारे का नतीजा बताई जा रही है. ऐसा जानकारी में आया है कि नन्हे अपने बड़े बेटे पर ज्यादा खर्च करते थे. इससे दूसरा बेटा उनसे रंजिश मानने लगा था. सीओ फरीदपुर संदीप कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
संपत्ति को लेकर विवाद
फरीदपुर के रहने वाले मृतक नन्हे खां ने दो विवाह किए थे. उनकी दूसरी पत्नी करीब 20 साल पहले उन्हें छोड़कर चली गई थी. वर्तमान में वे अपने बेटे मिसिरयार खां के साथ रहते थे. उनकी पहली पत्नी का बेटा मकसूद अपने पिता से अलग रहता था. वह पूरी जमीन पर कब्जा करना चाहता था, जिसका नन्हे खां ने विरोध किया था. इसी रंजिश में वह अपने पिता और सौतेले भाई के खून का प्यासा बन बैठा और मंगलवार को अपने पिता और सौतेले भाई की कार से कुचलकर हत्या कर दी.