Bareilly News: बरेली में हैवान पति ने पहले अपनी पत्नी के साथ मारपीट की. इसके बाद पत्नी को छत से उल्टा लटका दिया. आसपास के लोगों ने किसी तरह पत्नी को छत से नीचे उतारा. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
Trending Photos
अजय कश्यप/बरेली: यूपी के बरेली के आंवला कस्बे से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा. इसके बाद उसे छत से उल्टा लटका दिया. गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने महिला को पकड़ लिया. महिला के भाई ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
यह है पूरा मामला
बदायूं के थाना वजीरगंज निवासी रघुनाथ सिंह ने बताया कि उनकी बहन डॉली की शादी 12 साल पहले आंवला के लठैत मोहल्ला निवासी नितिन सिंह के साथ की थी. भाई रघुनाथ ने बताया कि जीजा नितिन शराब पीकर बहन के साथ मारपीट करता है. मना करने पर उसे छोड़ने की धमकी देता है. भाई ने बताया कि 13 मई की रात नितिन ने डोली की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद बहन को छत से उल्टा लटका दिया.
भाई ने दर्ज कराई एफआईआर
डॉली को छत से लटका देख आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. पुलिस ने भाई रघुनाथ की तहरीर पर जीजा नितिन, अमित कुमार और दो महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है. घटना के बाद से महिला का पति फरार है. वहीं, पुलिस का कहना है कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है.
चार के खिलाफ मामला दर्ज
आंवला थाना प्रभारी ने बताया कि पति समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पति की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है. वीडियो और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस आरोपी पति को जल्द गिरफ्तार कर लेगी.
यह भी पढ़ें : 75 साल के शख्स के 'तीस बच्चे', एक ही छत के नीचे रहता है 64 लोगों का परिवार, सुबह-शाम दावत जैसा माहौल
यह भी पढ़ें : शादी की खुशियां मातम में बदली, दबंगों ने महिलाओं पर चढ़ाई कार, मचा हड़कंप