Saurabh Murder Case: जैसे-जैसे मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड के राज से पर्दा उठ रहा है, वैसे-वैसे शादी के पवित्र रिश्ता तार-तार हो रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं सौरभ हत्याकांड की लेटेस्ट अपडेट
Trending Photos
Saurabh Murder Case: मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड के राज से धीरे-धीरे पर्दा उठ रहा है. जैसे-जैसे ये पर्दा उठ रहा है, वैसे-वैसे पुलिस भी आवाक है. दरअसल, सौरभ को रिश्ते में डबल धोखा मिल रहा था. आरोपी साहिल उसी के पैसों से सट्टा खेलता था और जीत के बाद मुस्कान के साथ अय्याशी भी करता था. खबरों की मानें तो आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी का आशिक साहिल शुक्ला नशे के अलावा सट्टे का आदी था. अपना यह शौक सौरभ के लंदन से भेजे गए रुपयों से ही पूरा कर रहा था. हालांकि, पुलिस की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है.
सौरभ को डबल धोखा!
सूत्रों की मानें तो आरोपी साहिल, सौरभ के रुपयों से ही सट्टा खेलता था. आरोपी बुकीज के जरिए सट्टा लगाता था. सट्टे से जीती रकम से ही वह अपनी और सौरभ की पत्नी मुस्कान के साथ अय्याशी करता था. इसी कमाई से वह मुस्कान के साथ घूमने भी गया था. दावा है कि साहिल बेरोजगार था और सट्टे से ही दिन काट रहा था. अब पुलिस सट्टेबाजी मामले की भी जांच कर रही है.
हर महीने भेजता था 1 लाख रुपये
एसपी (सिटी) आयुष विक्रम सिंह की मानें तो लंदन में काम करने के दौरान सौरभ हर महीने मुस्कान को करीब 1 लाख रुपये भेजता था. हत्या से कुछ समय पहले ही उसने मुस्कान के खाते में 1 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे. जैसे ही मुस्कान को रुपये मिलते थे, तो वह साहिल को खबर कर देती थी. इसके बाद वह क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी करता था. पुलिस का कहना है कि साहिल IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग के मैच पर पैसा लगाता था.
यह भी पढ़ें: Meerut Murder Case: जेल में नशे के बिना तड़प रहे साहिल और मुस्कान, पति की हत्यारिन ने मांगा सरकारी वकील
बगैर नशे के आरोपियों का बुरा हाल
खबरों की मानें तो मुस्कान और साहिल दोनों नशे के आदी है. ऐसे में मादक पदार्थ नहीं मिलने से बेचैन दिख रहे हैं और उनकी नींद तक हराम हो गई है. 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद बुधवार से दोनों को चौधरी चरण सिंह जिला जेल में रखा गया है. जहां दोनों बेहद तनाव में दिख रहे हैं. खबरों में दावा किया जा रहा है कि मुस्कान और साहिल ठीक से सो नहीं पा रहे हैं. दोनों खाने-पीने में भी ना-नुकुर कर रहे हैं. उनकी इस हालत पर कई तरह की बातें कहीं जा रही हैं. उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा है. जिसके चलते उन्हें नशा मुक्ति केंद्र भेजने की तैयारी है.
दवा देने वाले मेडिकल स्टोर पर रेड
वहीं, मुस्कान और साहिल से जेल में अब तक कोई मिलने नहीं आया है. उधर, ड्रग विभाग की टीम ने रविवार को खैरनगर के उषा मेडिकल स्टोर पर छापा मारा और छानबीन की. मुस्कान ने एक मार्च की दोपहर यहीं से मिजोलैम इंजेक्शन, नींद की गोलियां और एक अन्य दवा खरीदी थी. मुस्कान ने जो दवाइयां खरीदी थी, उसका बिल 300 रुपये का बना था. जिसका बिल ड्रग विभाग की टीम ने सुरक्षित कर लिया है. करीब एक साल का रिकार्ड भी सुरक्षित किया है. ड्रग कमिश्नर को रिपोर्ट भेजी गई है.
कैसे बनवाया डॉक्टर से पर्चा?
रिपोर्ट्स की मानें तो मुस्कान ने खुद को डिप्रेशन का शिकार बताकर डॉ. अरविंद कुमार देशवाल से पर्चा बनवाया था. इस पर्चे में हेरफेर कर मुस्कान ने इसका फोटो अपने मोबाइल में सुरक्षित किया. एक मार्च की दोपहर एक बुजुर्ग को लेकर मुस्कान खैरनगर में उषा मेडिकल स्टोर पर पहुंची थी और मोबाइल में दवा का पर्चा दिखाकर दवा खरीदी थी. फिर मुस्कान और उसके आशिक ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.
हिमाचल पुलिस से मांगी मदद
सौरभ हत्याकांड में मेरठ पुलिस ने हिमाचल पुलिस से मदद मांगी है. मुस्कान और साहिल को हिमाचल ले जाने वाले कैब चालक अजब सिंह के बयान दर्ज हुए हैं. जिन होटलों में मुस्कान-साहिल रुके थे, वहां की वीडियो फुटेज हिमाचल पुलिस से मांगी गई है. पुलिस ने उन होटलों के नाम और पते लिए हैं, जहां दोनों रुके थे. अब पुलिस टीम को हिमाचल में छानबीन करने वाली है.