UP News highlights : हिजबुल के आतंकी को 10 साल की सजा, यूपी में बड़ी साजिश को देना चाहता था अंजाम, जमानत पर रिहाई में हो गया था फरार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2774575

UP News highlights : हिजबुल के आतंकी को 10 साल की सजा, यूपी में बड़ी साजिश को देना चाहता था अंजाम, जमानत पर रिहाई में हो गया था फरार

Uttar Pradesh News highlights : सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं. सीएम यहां सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए और 1200 जोड़ों को अपना आशीर्वाद दिया. वहीं, पीसीएस 2024 की मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो गया है. पढ़िए पल-पल का अपडेट..

Uttar Pradesh News Live
Uttar Pradesh News Live
LIVE Blog

UP News 27 May 2025 highlights Updates: सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार की शाम गोरखपुर पहुंचे. यहां उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ की पूजा की. इसके बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधी स्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया. अब आज सीएम ने एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत की. जहां वह 1200 जोड़ों को अपना आशीर्वाद दिया. उधर, पीसीएस 2024 की मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो गया है. 29 जून से 2 जुलाई के बीच प्रयागराज और लखनऊ में दो पालियों में मुख्य परीक्षा आयोजित होगी. अब अगर मौसम की बात करें तो प्रदेश में अगले पांच दिनों तक आंधी-तूफान के आसार हैं. आज तकरीबन 22 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

27 May 2025
17:43 PM

UP News Live: यूपी की बेटियों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा

लखनऊ : पहलगाम आतंकी हमले के जवाब भारतीय सेना की कार्रवाई की हर तरफ तारीफ हो रही है. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्‍तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को उठा दिया था. देशभर में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भावनात्‍मक लगाव देखने को मिल रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब योगी सरकार महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. योगी सरकार ने मुख्‍यमंत्री सामूह‍िक विवाह योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ा दी है. 

 

17:07 PM

UP News Live: बृजभूषण शरण सिंह नंदिनी माता मंदिर दर्शन करने पहुंचे 

गोंडा : कैसरगंज से पूर्व सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मुझे भरोसा था और न्यायपालिका पर विश्वास था, आज जो मेरा भरोसा था वह भरोसा कायम रहा. दूध का दूध और सच सबके सामने आ गया. षडयंत्र उजागर हुआ, वह सारी शक्तियां बेनकाब हो गईं. यौन शोषण मामले में बरी होने के बाद वह नंदिनी माता के दर्शन करने पहुंच थे. 

17:06 PM

UP News Live: फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में सलोन नगर पंचायत अध्‍यक्ष से छीन लिए गए सभी अधिकारी

रायबरेली : रायबरेली में सलोन नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए गए हैं. शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई की गई है. नगर पंचायत अध्‍यक्ष चंद्रशेखर रस्‍तोगी पर नगर पंचायत चुनाव के नामांकन में फर्जी पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र दाखिल करने का आरोप है. 

16:50 PM
UP News Live: प्रेमिका के घर के सामने आत्मदाह 
बलिया में इश्क के चक्कर में प्रेमी ने प्रेमिका के घर के सामने आत्मदाह कर लिया. प्रेमी द्वारा खुद को आग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बलिया जनपद के फेफना थाना अंतर्गत अमडरिया गांव में एक युवक फिल्मी स्टाइल में प्रेमिका के घर के सामने पहुंच गया और शादी की जिद करने लगा. जब लड़की ने शादी से इनकार कर दिया है तो फिल्मी स्टाइल में प्रेमी ने खुद को आग के हवाले कर दिया. पहले तो स्थानीय लोग डर के मारे भाग गए लेकिन फिर आग में जलते युवक को बचाने के लिए आगे आए और उस पर पानी की बौछार की. आग में झुलसे युवक का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है.
15:50 PM

UP News Live: हिजबुल के आतंकी सैफुल को 10 साल की सजा
मुरादाबाद की ADG छाया शर्मी की कोर्ट ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी उल्फत हुसैन उर्फ सैफुल इस्लाम को 10 साल की सजा और 48 हजार के जुर्माना लगाया है. सैफल और उसके तीन साथियों को 2002 में कटहल पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वो यूपी में किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने के फिराक में थे, पुलिस ने उनसे कई हथियार और विस्फोटक सामान जब्त किये थे. लेकिन सैफुल 2008 में जमानत पर रिहाई के दौरान फरार हो गया था जिसके बाद उसे  7 मार्च 2025 को  जम्मू कश्मीर के पुंछ से गिरफ्तार किया गया था. 

13:36 PM

UP News Live: कानपुर में दो बसों की भीषण टक्कर
कानपुर में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दो बसों की आपस में टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि नींद आने की वजह से पीछे आ रही बस ने आगे जा रही बस में टक्कर मार दी. इस हादसे में करीब 25 लोग घायल हो गए. सूचना पर मौके पर थाना प्रभारी पहुंचे. वहीं सभी घायलों को बिल्हौर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी जनहानि की खबर नहीं है. घटना अरौल थाना क्षेत्र की है.

13:05 PM

Jaunpur News: जौनपुर में युवक की गुंडागर्दी
जौनपुर पुलिस के सामने बाइक हड़पने का वीडियो हुआ वायरल पुलिस के विरोध करने पर युवक ने की पुलिस के साथ गुंडागर्दी वीडियो में पुलिस के सामने सरेआम धमकी दे रहा युवक वीडियो में युवक द्वारा पुलिस की भी बाइक जबरदस्ती रोकी गई युवक का नाम सत्या बताया जा रहा है पूरा मामला ख़ेतसराय थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

 

12:27 PM

Lucknow News Live:  लखनऊ में महिला सिपाही ने की आत्महत्या
लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के ए ब्लॉक में महिला सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला कई सालों से ए ब्लॉक के किराए के मकान में रहती थी। मंगलवार सुबह उनका शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शव को पंचनामे के लिए भेज दिया है। मौके से पुलिस जांच कर रही है।

12:11 PM

Kanpur News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा
लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ बड़ा हादसा,, आगरा से लखनऊ जाते समय दो बसे आपस में लड़ीं..नींद आने के कारण पीछे की बस ने आगे चल रही बस को मारी टक्कर हुआ बड़ा हादसा,, हादसे में दोनों बसों के करीब 25 से अधिक लोग हुए गंभीर रूप से घायल,, सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी, व स्थानीय पुलिस द्वारा सभी घायलों को बिल्हौर CHC में कराया भर्ती,, गनीमत रही कोई जनहानि नही हुई है पूरी घटना अरौल थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस वे की है.

11:26 AM

Hapur News Live:  बंदरों के हमले में छत से कूदी छात्रा, मौत
हापुड़ः हापुड़ जिले के मौहल्ला कुरैशियान से एक दुःखद खबर सामने आई है. यहां एक मकान की छत पर पढ़ाई कर रही बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा पर बंदरों ने ऐसा हमला किया कि छात्रा बचने के लिए दो मंजिला मकान की छत से नीचे कूद गई. हादसे में छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी जब परिवारीजनों को हुई, तो उनमें कोहराम मच गया.

10:56 AM

UP News: सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए सीएम योगी
गोरखपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित 1,200 जोड़ों के विवाह समारोह में सम्मिलित होते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

09:54 AM

Uttar Pradesh News Live: लखनऊ आगरा स्प्रेसवे पर बड़ा हादसा
कानपुर-लखनऊ आगरा स्प्रेसवे पर हुआ बड़ा हादसा, आगरा से लखनऊ जाते समय दो बसे आपस में लड़ी, नींद आने के कारण पीछे की बस ने आगे चल रही बस को मारी टक्कर हुआ बड़ा हादसा, हादसे में दोनों बसों के करीब 25 से अधिक लोग हुए गंभीर रूप से घायल, सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी, व स्थानीय पुलिस द्वारा सभी घायलों को बिल्हौर CHC में कराया भर्ती, गनीमत रही कोई जनहानि नही हुई है, पूरी घटना अरौल थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस वे की है

09:54 AM

Uttar Pradesh News Live: लखनऊ आगरा स्प्रेसवे पर बड़ा हादसा
कानपुर-लखनऊ आगरा स्प्रेसवे पर हुआ बड़ा हादसा, आगरा से लखनऊ जाते समय दो बसे आपस में लड़ी, नींद आने के कारण पीछे की बस ने आगे चल रही बस को मारी टक्कर हुआ बड़ा हादसा, हादसे में दोनों बसों के करीब 25 से अधिक लोग हुए गंभीर रूप से घायल, सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी, व स्थानीय पुलिस द्वारा सभी घायलों को बिल्हौर CHC में कराया भर्ती, गनीमत रही कोई जनहानि नही हुई है, पूरी घटना अरौल थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस वे की है

09:30 AM

Uttar Pradesh News Live: BJP नेता बृजभूषण को पॉक्सो में मिली राहत
बृजभूषण सिंह आज 10:30 बजे पहुंचेंगे अयोध्या
पॉक्सो मामले में राहत के बाद देंगे बयान
केस से POCSO की धाराएं हटाने की मंजूरी

09:15 AM

Uttar Pradesh News Live: अस्पताल की लिफ्ट अटकी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बार फिर लिफ्ट अटकने का मामला सामने आया है लेकिन इस बार लिफ्ट किसी हाउसिंग सोसाइटी में नही बल्कि एक अस्पताल में अटकी. बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित यथार्थ अस्पताल में लिफ्ट अटकने से लोग परेशान हो गए. सेक्टर-1 नोएडा एक्सटेंशन में स्थित अस्पताल की लिफ्ट में 16 लोग और एक बुजुर्ग महिला फंस गए.

09:00 AM

Uttar Pradesh News Live: ट्रक और बोलेरा को जोरदार टक्टर
कुशीनगर - ट्रक और बोलेरा को जोरदार टक्कर, दो की मौके पर मौत 6 अन्य लोग हुए थे घायल, घायलों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा ईलाज, वलीमा से वापस घर आ रहे थे बुलेरो सवार लोग, ट्रक और बोलेरा की हुई थी आमने सामने टक्कर, देवरिया कसया मार्ग पर हुई है घटना, कसया थाना क्षेत्र सिसवा चौराहा पर देर रात की घटना

08:50 AM

Uttar Pradesh News Live: बाइक हड़पने का वीडियो हुआ वायरल
जौनपुर पुलिस के सामने बाइक हड़पने का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस के विरोध करने पर युवक ने की गुंडागर्दी, वीडियो में पुलिस के सामने सरेआम धमकी दे रहा युवक, वीडियो में युवक द्वारा पुलिस की भी बाइक रोकी गई, युवक का नाम सत्या बताया जा रहा है, पूरा मामला ख़ेतसराय थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है

08:34 AM

Uttar Pradesh News Live: तीसरे बड़े मंगलवार पर श्रद्धालुओं की भीड़
अयोध्या- ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन करने के लिए हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे.

08:20 AM

Uttar Pradesh News Live: इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले से जुड़ी बड़ी ख़बर, राधा रानी को पक्षकार बनाए जाने की मांग वाली एप्लिकेशन खारिज, हाईकोर्ट ने राधा रानी को पक्षकार बनाए जाने की मांग वाली एप्लिकेशन खारिज की, हाईकोर्ट ने कहा राधा रानी का वर्णन पौराणिक है, कानूनी साक्ष्य नहीं, सूट नंबर 7 के वादी की तरफ से राधा रानी को भी पक्षकार बनाए जाने की मांग की गई थी, हाईकोर्ट ने राधा रानी को पक्षकार बनाए जाने की अनुमति देने से इंकार किया, हिंदू पक्ष का तर्क था कि राधा रानी के बगैर भगवान कृष्ण अधूरे हैं, संपूर्ण ब्रज मंडल में भगवान श्रीकृष्ण राधा रानी के बिना अपूर्ण माने जाते हैं, इस लिए राधा रानी को वाद में शामिल करना जरूरी है

07:54 AM

Uttar Pradesh News Live: गाजियाबाद से बड़ी खबर 
मुस्लिम युवक के साथ हिंदू युवती फरार 
हिंदू संगठनों का लव जिहाद का आरोप 
लोगों ने आरोपी की दुकान में की तोड़फोड़ 

07:45 AM

Uttar Pradesh News Live: एक बालिग लड़की से कोर्ट मैरिज 
इंदिरापुरम के न्यायखंड में अकबर नाम के शख्स पर आरोप लगा है कि उसने पड़ोस में रहने वाली एक बालिग लड़की से कोर्ट मैरिज की है. दो दिन पहले लड़की के परिवार ने इंदिरापुरम थाने में अकबर नाम के लड़के के खिलाफ शिकायत दी थी और आरोप लगाया था लव जिहाद की आड़ में बहला फुसलाकर उनकी लड़की को अपने साथ भगाकर ले गया. आज शाम न्याय खण्ड में अकबर की जनसुविधा दुकान पर हिन्दू संगठन ने तोड़ फोड़ की. पुलिस के मुताबिक अकबर को जेल भेज दिया गया है, क्योकि लड़की बालिग है और लड़के के साथ है पुलिस मामले की जांच कर रही है. FIR के मुताबिक 24 मई 2025 को लड़की जिसकी उम्र 22 साल है.

07:27 AM

Uttar Pradesh News Live: मुजफ्फरनगर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
पुलिस की गोली लगने से शातिर आदिल घायल, ट्यूबेलो से विधुत उपकरण करता था चोरी, कांबिग के दौरान शातिर चोर इस्तकार गिरफ्तार, घायल बदमाश पर लूट चोरी के आधा दर्जन मुकदमे, तीसरा बदमाश गैंगस्टर का आरोपी वकील उर्फ काला फरार, पुलिस ने बदमाशों से 2 तमंचे व कारतूस किये बरामद, भौराकलां क्षेत्र के कुरावा रोड पर मुठभेड़

07:15 AM

Uttar Pradesh News Live:पुलिस और SOG/सर्विलांस टीम की बड़ी कार्रवाई
अमरोहा जनपद के कोतवाली डिडौली क्षेत्र में बीती रात पुलिस और SOG/सर्विलांस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद एक वांछित गौ तस्कर हिस्ट्रीशीटर बदमाश को घायल हालत में गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश ग्राम मीरपुर के एक बंद ईंट भट्ठे पर आवारा गोवंश को काटने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की, जिस दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में कासिम उर्फ पेप्सी नाम का हिस्ट्रीशीटर अपराधी घायल हो गया, जिसे मौके से गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मुठभेड़ में एक और बदमाश मुनव्वर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.

06:54 AM

Uttar Pradesh News Live:डकैती डालने वाले बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़
जालौन के ज्वेलरी शॉप में डकैती डालने वाले बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, पुलिस से हुई मुठभेड़ में जबाबी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर में लगी गोली, तीनों बदमाश हुए घायल, घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, बदमाशों के कब्जे से लुटा गया चांदी का सिंघासन समेत अन्य आभूषण और 3 अवैध असलहा व भारी मात्रा में कारतूस एंव बाइक बरामद, मुठभेड़ में पकड़े गए तीनों बदमाश राजवीर गोस्वामी, रामेन्द्र और रानू झांसी के समथर थाना क्षेत्र के है निवासी, तीनों बदमाशों ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ बीती 15 मई को कोंच कोतवाली क्षेत्र में नवीन ज्वेलर्स पर तमंचों के बल पर डकैती की वारदात को दिया था अंजाम, एसपी ने डॉ. दुर्गेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर फरार अन्य तीन बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु 5 टीमें की रवाना, कोंच कोतवाली क्षेत्र में महन्तनगर से परैथा जाने वाली नहर पटरी के पास हुई मुठभेड़

06:40 AM

Uttar Pradesh News Live: मुर्शिदाबाद के लिए रवाना होगी जनआक्रोश सनातन यात्रा
लखनऊ से आज मुर्शिदाबाद के लिए रवाना होगी जनआक्रोश सनातन यात्रा, पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की रक्षा के लिए जारी होगी यात्रा, आज ही जारी होगा सनातन हेल्पलाइन नम्बर, विश्व हिन्दू रक्षा परिषद पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मारे गए हिंदुओं को लेकर सनातन जनाक्रोश यात्रा गोमती नगर से निकालेगा, हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर आज ही सनातन हेल्पलाइन नंबर जारी होगा, यात्रा चार चरण में होगी, पहले चरण में लखनऊ से मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल जो 27 से 10 जून तक पूरी होगी, दूसरे चरण में यह यात्रा लखनऊ से केरल के लिए निकलेगी, तीसरे चरण में यह यात्रा लखनऊ से हैदराबाद के लिए निकलेगी, चौथे चरण में यह यात्रा लखनऊ से पहलगाम के लिए निकलेगी, हिंदुओं पर अत्याचार, धर्मांतरण ,लव जेहाद, लैंड जिहाद ,हिंदुओं को पलायन रोकेगी सनातन यात्रा

06:20 AM

Uttar Pradesh News Live: अहमद नगर में एक शर्मनाक घटना
मेरठ में बीच रास्ते पर महिला को किस करने वाले शोहदे को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है. इसके बाद आरोपी सुहेल का माफी मांगते हुए वीडियो भी अब सामने आए हैं. जिसमें वह कह रहा है कि गलती हो गई अब नहीं होगी.

06:15 AM

Uttar Pradesh News Live: आज होगी आफत की बारिश!
उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक आंधी-तूफान के आसार हैं. मौसम विभाग की माने तो आज तकरीबन 22 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है.

06:01 AM

Uttar Pradesh News Live: सीएम योगी का गोरखपुर दौरा
सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार की शाम गोरखपुर पहुंचे. यहां उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ की पूजा की. इसके बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधी स्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया. अब आज सीएम एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जहां वह 1200 जोड़ों को अपना आशीर्वाद देंगे. 

05:45 AM

Uttar Pradesh News Live: प्रयागराज यूपी लोकसेवा आयोग से जुड़ी बड़ी ख़बर 
पीसीएस 2024 की मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी, 29 जून से 2 जुलाई के बीच आयोजित होगी मुख्य परीक्षा, प्रयागराज और लखनऊ में दो पालियों में आयोजित होगी मुख्य परीक्षा, पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी परीक्षा, दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी परीक्षा, 947 पदों के लिए कुल 15 हजार 66 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे

TAGS

Trending news

;