UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. सबसे ज्यादा असर बुंदेलखंड के जिलों में देखने को मिल रहा है. जालौन, महोबा, चित्रकूट, बांदा और ललितपुर जैसे इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है..
Trending Photos
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का कहर देखने को मिल रहा है. जहां पर कई जिलों में गंगा, यमुना, रामगंगा, गोमती और शारदा जैसी प्रमुख नदियां उफान पर हैं, कई लोगों की इस मॉनसून ने जान भी ले ली. इतना ही नहीं सैकड़ों लोग बेघर हो चुके हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा बुंदेलखंड के जिलों का मौसम...
यूपी में मौसम का कहर
कई दिनों से यूपी में हो रही बारिस ने लोगों से जीवन को अस्त-व्यस्त कर डाला है. वहीं जालौन, महोबा, चित्रकूट, बांदा और ललितपुर जैसे इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है.
कैसा रहेगा झांसी का मौसम
बुधवार को जिले में दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहे, एक-दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें भी पड़ती रही. वहीं गुरुवार की बात करें तो इन दिन भी लगभग अगले दिन की तरह ही मौसम रहेने की संभावना है. अगर तापमान की बता करें तो अधिकतम 33° से 26° तक रहने की संभावना है.
जालौन, महोबा, चित्रकूट, बांदा और ललितपुर में कैसा रहेगा मौसम
जालौन, महोबा, चित्रकूट, बांदा और ललितपुर में गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, एक-दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं इन जिलों का तापमान 32° से लेकर 25 ° तक रहने की संभावना है.
यूपी का सबसे ऊंचा बांध कहां है? 90% लोग नहीं जानते सही जवाब!