Unnao News: रायबरेली में फर्जी तरीके से बनाए गए जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र का मामला याद है आपको, जब कई हजार जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिए गए थे, ऐसा मामला अब उन्नाव से आया है. यहां दो गांव में लगभग 6000 जन्म और मृत्यु प्रमाण जबकि असल में जनसंख्या काफी कम है.
Trending Photos
ज्ञानेंद्र प्रताप/उन्नाव: जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र को लेकर हसनगंज की ग्राम पंचायत निमादपुर में एक संवेदनशील मामला सामने आया है. यहां एक गांव के नाम से 5893 जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिये गए जबकि गांव की वास्तविक जनसंख्या कुल 5200 है. यह सभी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र केवल 6 महीने में बनाए गए.
किन दो गांवों से जारी हुई फर्जी प्रमाण पत्र
एक जनवरी से 15 जुलाई 2025 के बीच सीआरएस पोर्टल से हसनगंज की निमादपुर ग्राम पंचायत की पंजीकरण इकाई आईडी 17609 से 5893 और नवाबगंज विकासखंड की मकूर ग्रामसभा की आईडी 17578 से 320 जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र जारी हुए.
डीएम ने अनियमितता को लेकर जांच बैठाई
यह खुलासा तब हुआ जब केंद्रीय जनगणना निदेशालय ने उन्नाव के डीएम को पत्र लिखकर इस पर संदेह जताया. केंद्रीय जनगणना कार्य निदेशालय ने जिला प्रशासन को पत्र भेजा. इस पत्र के आधार पर नवाबगंज की दोनों ग्राम पंचायतों से जारी किए गए 6213 जन्म मृत्यु प्रमाणपत्रों की जांच के आदेश दिए गए और साथ ही डीपीआरओ ने सचिवों को नोटिस जारी कर उनसे इतनी बड़ी संख्या में जारी किये गए प्रमाणपत्रों पर जवाब मांगा है.
फिलहाल डीएम ने जांच बैठा दी है. लेकिन एक और एंगल सामने आया है, अधिकारियों ने बताया कि फर्जी वेबसाइट या फिर वेबसाइट हैक करके यह जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए गए हैं, और यहां केवल उन्नाव से ही जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनाए गए, अन्य जनपदों और अन्य प्रदेश के लोगों के भी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिए गए.
यह भी निर्देश भी दिए हैं कि अगर आईडी हैक करके प्रमाणपत्र जारी होने की पुष्टि हो तो रिपोर्ट दर्ज कराएं. इसके अलावा तकनीकी जानकारी के लिए एक पत्र सीएमओ कार्यालय को भी भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: इस शहर की मिट्टी में है कुछ खास! यूपी का वो शहर जिसे कहते हैं 'PM का पिटारा', क्या आप जानते हैं नाम?
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !