Kushinagar News: कमरे के अंदर महिला का सिर कटा शव, फर्श पर बिखरा खून ही खून...एक साल के मासूम ने देखा सारा मंजर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2861946

Kushinagar News: कमरे के अंदर महिला का सिर कटा शव, फर्श पर बिखरा खून ही खून...एक साल के मासूम ने देखा सारा मंजर

kushinagar News: कुशीनगर के घर के अंदर से  बच्चे की रोने की आवाज आ रही थी. जब बच्ची ने दरवाजा खोला तो अंदर का मंजर देख बच्ची सन्न रह गई. बच्ची जोर जोर से चिल्लाने लगी...फिर

kushinagar news
kushinagar news

प्रमोद कुमार/कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर के हाटा कोतवाली अंतर्गत बढ़या बुजुर्ग गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एपीएस स्कूल के बगल के किराए के मकान में रह रही 25 वर्षीय महिला रंभा का सिर कटा शव खून से लथपथ उसके ही कमरे से बरामद हुआ. जिस वक्त महिला की हत्या हुई उस वक्त महिला के साथ उसका एक साल का बेटा भी था.  मासूम ने अपनी माँ की हत्या होते देखा,और हत्या के बाद काफी देर तक शव के पास रोता रहा.

किराए के घर में रहती थी मृतका
बता दें कि मृतका रंभा का पति गोविंद कुमार महराजगंज जिले के शीतलपुर गांव का रहने वाला हैं. वह बाहर काम कर अपने परिवार की जीविका चलाता हैं. किराए के मकान में मृतका रंभा अपने 1 साल के बेटे और बहन की बेटी के साथ अकेले रहती थी. जानकारी के अनुसार रंभा ने सुबह अपनी भांजी को खाना खिलाकर स्कूल भेजा था.  दोपहर करीब 2 बजे जब भांजी स्कूल से घर लौटी तो उसने अंदर से बच्चे के रोने की आवाज सुनी. दरवाजा अंदर से बंद था,जिसे धकेलकर खोलने पर वह अंदर गई तो वहां का नजारा देखकर स्तब्ध रह गई. कमरे में रंभा का सिर कटा शव खून से लथपथ पड़ा था और पास ही उसका छोटा बेटा रो रहा था. यह दृश्य देखकर लड़की चीख पड़ी. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.

घटना की जानकारी पर मृतका की बहन रेनू और जेठानी कैलाशी देवी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि रंभा का मायका गोरखपुर जिले के चौरीचौरा क्षेत्र के गहिरा गांव में है. पिता का नाम बलिराम है. शादी के बाद रंभा पहले फुटहवा में रहती थी, लेकिन कुछ दिन पहले ही सुकरौली के बढ़या बुजुर्ग किराए पर कमरा लेकर रहने लगी थी. परिजनों के अनुसार,गोविंद की यह दूसरी शादी थी. उसकी पहली पत्नी महाराजगंज में रहती है और उससे तीन बच्चे हैं. शादी के बाद रंभा अपने एक साल के बेटे के साथ अलग रह रही थी.

फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है.  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.  पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है और जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

Trending news

;