UP News Hightlights: PM मोदी के दौरे से पहले CM योगी ने ली तैयारियों की समीक्षा, यूपी में कोरोना के बढ़े केस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2776076

UP News Hightlights: PM मोदी के दौरे से पहले CM योगी ने ली तैयारियों की समीक्षा, यूपी में कोरोना के बढ़े केस

Uttar Pradesh News Hightlights: सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर के दौरे पर हैं. पीएम मोदी के 30 मई को कानपुर के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लिया. सीएम योगी ने विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया. जनसभा स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक की. यूपी में 24 घंटे में कोविड के 10 नए मामले सामने आए हैं. पढ़िए पल-पल का अपडेट..

Uttar Pradesh News Live
Uttar Pradesh News Live
LIVE Blog

UP News 28 May 2025 Hightlights Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को कानपुर दौरे पर हैं.  इसके लिए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह साढ़े 11 बजे सीएसए ग्राउंड पर उतरे.  इसके लिए प्रशासन और पुलिस ने तैयारियों को पूरा कर लिया. प्रदेश में अगले पांच दिनों तक आंधी-तूफान के आसार हैं. उत्तर प्रदेश में जून में बिजली उपभोक्ताओं को महंगाई का जोर का झटका लगेगा. मई में दो फीसदी की गिरावट के बाद जून के महीने में बिजली की दरें चार प्रतिशत से ज्यादा बढ़ जाएंगी. यूपी में 24 घंटे में कोविड के 10 नए मामले सामने आए हैं. लखनऊ में एक मरीज कोविड पॉजिटिव मिला है. संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 30. यूपी में अपराधियों के खिलाफ  ताबड़तोड़ एनकाउंटर किए गए हैं.

 

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

28 May 2025
18:53 PM
15:44 PM

UP News Live: रायबरेली में दर्दनाक हादसा
रायबरेली में एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई है. युवक अपने तीन साथियों के साथ लोन नदी में नहाने गया था. नहाने के दौरान युवक गहरे पानी में चला गया था. साथी दोस्तों ने बचाने की कोशिश लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.। मृतक का नाम बीस वर्षीय मोहम्मद अहद बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि लालगंज में आचार्य नगर निवासी है. 

14:00 PM

UP News Live: PM मोदी के दौरे से पहले CM योगी ने ली तैयारियों की समीक्षा
30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया.। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा, स्वच्छता, ट्रैफिक और पेयजल जैसी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। पीएम इस दौरे पर हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

13:25 PM

UP News Live: एनकाउंटर पर मंत्री का बयान
इटावा में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ हुए एक दिन में 14 एनकाउंटर के सवाल पर कहा कि जब से उत्तर प्रदेश किस सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बनी है. प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है किसी को सताने एयर किसी की जमीन पर कब्जा करने का किसी को अधिकार नही है किसी भी अधिकारी को हमारे यहां छूट देने की गुंजाइश नही है. प्रदेश में सुशासन की व्यवस्था मजबूत हुई है. पिछली सरकार अपराधियों को संरक्षण देती थी उनको सांसद विधायक बनाती थी हमारी सरकार अपराधी मुक्त प्रदेश कर रही है. 

13:15 PM

UP News Live:  साढ़ू ने उतारा  साढ़ू को मौत के घाट
मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के गोनौरा गांव की बताई जा  रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रयागराज जनपद के मांडा थाना क्षेत्र के हाटा गांव निवासी कृष्णकांत और मिर्जापुर देहात कोतवाली क्षेत्र के कुशहा गांव निवासी जितेंद्र विश्वकर्मा रिश्ते में सगे साढ़ू हैं. दोनों साले सूखीलाल की बेटी की शादी में शामिल होने आए थे. शादी की रस्मों के दौरान साली का हाथ पकड़ने को लेकर दोनों में विवाद हो गया. देखते ही देखते कृष्णकांत ने गुस्से में आकर जितेंद्र के सिर पर बांस से ताबड़तोड़ वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. 

 

12:57 PM

UP News Live: सहारनुर में 6 महीने की मासूम की हत्या
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के कुतुबपुर कुसानी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 6 महीने की मासूम बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह घटना उस समय घटी जब बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी, और मां टॉयलेट जाने के लिए उठी थी। इस दौरान अज्ञात हत्यारे ने मासूम का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

12:22 PM

UP Covid Case: नोएडा में कोविड के बढ़े केस
नोएडा में कोरोना ने पैर पसारना शुरू किया, एक्टिव मरीजों की संख्या 19 पहुंची, 11 महिलाएं और 8 पुरुष कोविड पॉजिटिव.

11:40 AM

UP News Live: CM योगी पहुँचे कानपुर
PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर CM योगी पहुँचे कानपुर. जनसभा स्थल कर रहे हैं निरीक्षण. चंद्रशेखर आजाद विश्वविद्यालय के ग्राउंड में जनसभा स्थल का कर रहे हैं निरीक्षण. PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ भी कर सकते हैं बैठक.

 

11:11 AM

Sitapur News Live: दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर
दो ट्रकों कीआमने-सामने टक्कर. एक चालक गंभीर रूप से घायल. चालक ट्रक छोड़कर फरार. मौके पर भारी भीड़. पुलिस ने जाम खुलवाया. ट्रेन की मदद से ट्रकों को हटाया. लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के तहसील गेट का मामला.

 

10:35 AM

राजवीर चौधरी/बिजनौर: यूपी के बिजनौर मे प्लाट का झांसा देकर की 5 से 8 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. कालोनी नाइजर शावेज ने कई लोगों को प्लाट देने की एवज में करोडों की ठगी की है.  ठगी के शिकार लोगों ने तसीलदार कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया.  पीड़ितों ने रुपये वापस दिलाने और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर ज्ञापन दिया.  ठगी का ये मामला नजीबाबाद तहसील का है.

नजीबाबाद तहसील मे प्रदर्शन कर ज्ञापन देने आये कई पीड़ित लोगों ने बताया कि महादेवपुरम मोटा महादेव मंदिर जटपुरा रोड पर प्लॉट व दुकान देने के नाम पर कालोनी नाइजर  शावेज़ ने हमारे साथ करोड़ो की ठगी की है. आरोपी ठगी कर फरार हो गया है. कालोनी नाइजर शावेज और उसके साथी अभिषेक गुप्ता ने साजिश कर हम लोगों के साथ 5 से 8 करोड़ की ठगी की है.  पीड़ित सभी लोगों के पास उपरोक्त कॉलोनाइजर द्वारा दिया गया कॉलोनी का बुकिंग कार्ड, एग्रीमेंट तथा कुछ लोगों के पास आरोपियों द्वारा दिए गए रिटर्न चेक भी मौजूद हैं. 

10:24 AM

UP News Live: इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर 
रामजीलाल सुमन की याचिका पर सुनवाई आज 
सुरक्षा की मांग को लेकर याचिका पर सुनवाई 
घर पर तोड़फोड़ को लेकर दाखिल की है याचिका 

 

10:21 AM

UP News Live: राम मंदिर से जुड़ी बड़ी ख़बर 
5 जून को राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा 
परकोटा के 6 मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा 
5 जून को 15 मिनट का शुभ मुहूर्त 

10:13 AM

UP News Live: विद्युत उपकेंद्र पर जमकर हंगामा
बरेली के रिठौरा में लो वोल्टेज आने पर ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र पर जमकर हंगामा किया, ऑपरेटर कामिल को बंधक बनाकर पीट दिया। पुलिस के पहुंचने के पहले ही ग्रामीण वहां से चले गए. मुड़िया अहमदनगर से लगभग दो दर्जन ग्रामीण मंगलवार रात नौ बजे उपकेंद्र पर आए और गांव में लो वोल्टेज की समस्या पर नाराजगी जताते हुए हंगामा करने लगे। उपकेंद्र के फर्नीचर को भी तोड़ दिया, पीड़ित ऑपरेटर ने पुलिस को बताया कि कुछ लड़कों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद मारपीट भी की। आरोपियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है.

 

10:10 AM

UP News Live: दिलीप मिश्रा/लखीमपुर खीरी: आए दिन पत्नी और प्रेमी के मिलकर पति की हत्या कर देने के मामले सामने आने से अनहोनी होने के डर से खौफ में जी रहे किसान ने अपनी ही पत्नी का प्रेमी के साथ विवाह कर दिया. पहले से ही तीन बच्चों की मां बन चुकी महिला बीते एक साल से अपने रिश्ते में देवर से प्रेम प्रसंग में चल रही थी. इसकी जानकारी के बाद पति ने अपनी पत्नी और भाई का विवाह करा दिया.

 

10:04 AM

UP News Live: 24 घंटे में कोविड के 10 नए मामले 
लखनऊ में एक मरीज कोविड पॉजिटिव 
संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 30 

 

10:00 AM

UP News Live: वहशी दरिंदे से मासूम बच्ची को बनाया अपनी हवस का शिकार,गिरफ्तार
आगरा-वहशी दरिंदे ने मासूम बच्ची को बनाया अपनी हवस का शिकार
मंदिर के बाहर घूम रही बच्ची को मंदिर में अंदर ले जाकर की बच्ची से दरिंदगी
बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की घटना मंदिर ।ए लगे सीसीटीवी में कैद
बच्ची की चीख चुनकर पहुंची दादी को दरिंदा धक्का देकर भागा
भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़ा,पुलिस पर पकड़े गए आरोपी को उसी रात छोड़ने का आरोप
सीसीटीवी सामने आने के बाद युवक को पुलिस ने फिर किया गिरफ्तार

09:56 AM

UP News Live: यूपी में ऑपरेशन लंगड़ा जारी 
योगी फोर्स का ताबड़तोड़ एनकाउंटर ! 
गैंगस्टर पर योगी फोर्स की स्ट्राइक 

09:54 AM

UP Electricity Bill Increased: उत्तर प्रदेश में जून में बिजली उपभोक्ताओं को महंगाई का जोर का झटका लगेगा. मई में दो फीसदी की गिरावट के बाद जून के महीने में बिजली की दरें चार प्रतिशत से ज्यादा बढ़ जाएंगी. बिजली कंपनियां फ्यूल सरचार्ज के रूप में 4.27% अधिक शुल्क लेंगी जिससे उन्हें 390 करोड़ रुपये की अतिरिक्त Income होगी. बिजली विभाग की ओर से यह बढ़ोत्तरी ऊर्जा और ईंधन अधिभार के एवज में की गई है. उपभोक्ता परिषद ने सरचार्ज का विरोध किया है क्योंकि कंपनियों के पास पहले से ही उपभोक्ताओं का 33122 करोड़ रुपये सरप्लस है.

 महंगी बिजली से कंपनियां 390 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई
प्रदेश में करीब 3.45 करोड़ विद्युत उपभोक्ता हैं.  निगमों को ईंधन अधिभार शुल्क के रूप में 390 करोड़ रुपया वसूलना है.  ऐसे में बिजली बिलों में 4.27 प्रतिशत ईंधन अधिभार शुल्क लगेगा.  यह मार्च 2025 का है, जिसकी वसूली जून  के बिजली के बिल में की जाएगी.  चालू वित्तीय वर्ष के टैरिफ निर्धारण के लिए चल रही प्रक्रिया से अगले दो-तीन महीने में मौजूदा बिजली की दरों में 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी भी प्रस्तावित है.  

09:39 AM

UP News 28 May 2025 Live Updates:प्लाट देने के नाम पर करोड़ो की ठगी 
बिजनौर मे प्लाट का झांसा देकर की 5 से 8 करोड़ की ठगी। कालोनी नाइजर शावेज ने कई लोगो को प्लाट देने की एवज मे की करोडो की ठगी। ठगी के शिकार लोगों ने तसीलदार कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर जताया आक्रोश. पीड़ितों ने रूपये वापिस दिलाने और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर दिया ज्ञापन। नजीबाबाद तहसील का मामला.

पीड़ित लोगों ने उपरोक्त मुलजिमान को लाखों रुपए बैंक के द्वारा व लाखों रूपए नकद दे रखे हैं और अधिकतर लोगो के अपने प्लॉट व दुकान की पूरी रकम देने के बाद भी बैनामा नहीं किया गया. इस ठगी का मास्टर माइंड पार्टनर शावेज फरार हो गया है. अन्य आरोपी भी भागने की फिराक में है.ज्ञापन में मांग करते हुए कहा गया है कि फरार मुख्य आरोपी शावेज़ सोशल मीडिया पर एक्टिव है तथा अपने नंबर से लोगों से बात भी कर रहा है मगर पुलिस ने अभी तक पूछताछ के लिए भी हिरासत में नहीं लिया वो विदेश भागने के फिराक में है और पुलिस आरोपी को विदेश भागने की खुली छूट दे रही है

09:38 AM

UP News 28 May 2025 Live Updates: हापुड़ में पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े चार बदमाश... गोली लगने से एक घायल
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में नगर कोतवाली पुलिस की बुधवार की सुबह बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी है. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से एक आयशर कैंटर और तमंचे कारतूस भी बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि नगर कोतवाली पुलिस सिखेड़ा अंडरपास नया हाईवे पर चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को हापुड़ की ओर से एक आयशर कैंटर यूपी 14 ईटी 0140 आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने जब कैंटर को रोकने का इशारा किया, तो चालक कैंटर को भगाने लगा.

पुलिस ने कैंटर का पीछा किया, तो कैंटर में सवार एक युवक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली कैंटर में सवार एक युवक के लगी. पुलिस ने बल प्रयोग कर कैंटर को पकड़ लिया और उसमें सवार चारों लोगों को भी अपनी हिरासत में ले लिया. पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम वसीम पुत्र इश्तियाक (घायल), गुलफाम पुत्र जिलेदार, हासिम पुत्र फारूख निवासीगढ़ मेरठ, और समानु पुत्र नजीर निवासी पिलखुवा, हापुड़ बताये. पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए चारों बदमाशों के पास से एक डीजल चोरी करने वाला कैंटर, डीजल चोरी करने के उपकरण व तमंचा, कारतूस बरामद हुए हैं. पकड़े गए चारों अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं और डीजल चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस पकड़े गए अभियुक्तों का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है.

09:20 AM

UP Encounter: यूपी में योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का असर दिख रहा है. बीते दिन कई जिलों में चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा के तहत मुठभेड़ें हुई हैं. इन मुठभेड़ों में कई अपराधी घायल हुए हैं जिनको गिरफ्तार किया गया है. लखनऊ में मासूम से दुष्कर्म करने वाले और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. आरोपी के पैर में गोली लगी है. वहीं बलिया में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ.

 

09:17 AM

Lucknow News LIVE: स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जयंती 
सीएम योगी ने वीर सावरकर को दी श्रद्धांजलि 
'विनायक दामोदर सावोरकर को नमन'
राष्ट्र के लिए उनका अटूट समर्पण - योगी 
हम सभी के लिए महान प्रेरणा हैं- योगी 

 

09:00 AM

UP News 28 May 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश में जून में बिजली उपभोक्ताओं को महंगाई का जोर का झटका लगेगा. मई में दो फीसदी की गिरावट के बाद जून के महीने में बिजली की दरें चार प्रतिशत से ज्यादा बढ़ जाएंगी. बिजली कंपनियां फ्यूल सरचार्ज के रूप में 4.27% अधिक शुल्क लेंगी जिससे उन्हें 390 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी. बिजली विभाग की ओर से यह बढ़ोत्तरी ऊर्जा और ईंधन अधिभार के एवज में की गई है.उपभोक्ता परिषद ने सरचार्ज का विरोध किया है क्योंकि कंपनियों के पास पहले से ही उपभोक्ताओं का 33122 करोड़ रुपये सरप्लस है

 

08:51 AM

UP News Live: वाराणसी में ज्ञानवापी मामले में निगरानी याचिका पर सुनवाई
वाराणसी में ज्ञानवापी मामले में निगरानी याचिका पर सुनवाई  होगी.  मुस्लिम पक्ष की ओर से पक्षकार बनने की अर्जी पर होगी सुनवाई.  मुख्तार अहमद अंसारी ने अंजुमन इंतजामिया कमेटी के पक्षकार बनने की डाली है अर्जी ज्ञानवापी लार्ड विश्वेश्वर केस के वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी की बहस कोर्ट में जारी. आज फिर होगी ज्ञानवापी परिसर में निगरानी अर्जी में पक्षकार बनाए जाने की याचिका पर सुनवाई. अपर जिला जज चौदहवां (14th) संध्या श्रीवास्तव के कोर्ट में होगी सुनवाई.

08:45 AM

UP News Live: गाजियाबाद में बदमाशों की धरपकड़ तेज 
पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ 
सिपाही सौरभ की हत्या के बाद एक्शन में पुलिस 

 

08:29 AM

UP News Live: DNA पर हमला, नेता भूले मर्यादा ? 
DNA की लड़ाई, GB रोड तक आई ! 
सपा-बीजेपी में जारी DNA वॉर 

08:07 AM

UP Corona News update: गाजियाबाद में लगातार कोरोना के मामले  बढ़ रहे हैं. कोरोना के पॉजिटिव केसों की संख्या 15 पहुंच गई है. गाजियाबाद में इंदिरापुरम के रहने वाले एक व्यक्ति समेत महरौली का रहने वाला 4 महीने का बच्चा  कोरोना पॉजिटिव हुआ है. उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं.

गाजियाबाद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 
गाजियाबाद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 14, कोरोना पॉजिटिव 13 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं ,जबकि एक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक मरीज कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुआ है.

07:50 AM

Cm Yogi Kanpur Visit LIVE: सीएम कार्यक्रम
11:30 बजे सुबह : चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय आगमन
11:40 बजे : पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर निरीक्षण
11:55 बजे : संयुक्त आयुक्त उद्योग कार्यालय सभागार एचबीटीयू में समीक्षा बैठक
12:25 बजे : समीक्षा बैठक खत्म
12:35 बजे : सीएसए मैदान हेलीपैड से लखनऊ के लिए प्रस्थान

07:43 AM

UP News Live: योगी का सिंदूरदान संकल्प ! 
दुल्हन को मिलेगी सिंदूरदानी 
योगी सरकार का बड़ा फैसला 

07:41 AM
UP News Live: प्रयागराज 31 मई को इलाहाबाद हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का होगा उद्घाटन, सीजेआई बीआर गवई हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कानून मंत्री भी रहेंगे मौजूद, सुप्रीम कोर्ट के कई जजेस भी उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल, करीब 2500 वकीलों का चेंबर्स और 4000 वाहनों की पार्किंग बनाए गए हैं, 14 मंजिला नई बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में लाइब्रेरी रहेगी, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग।
07:40 AM
Uttar Pradesh News Live: प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की याचिका पर सुनवाई, सुरक्षा की मांग को लेकर दाखिल दाखिल याचिका पर होगी सुनवाई, रामजीलाल सुमन के घर पर हुए तोड़फोड़ के बाद दाखिल की गई है याचिका, हाईकोर्ट ने राज्य और केंद्र सरकार से मामले में जवाब मांगा है, जस्टिस राजीव गुप्ता की सिंगल बेंच मामले में सुनवाई करेगी, रामजीलाल सुमन की तरफ से अधिवक्ता इमरान उल्ला और विनीत विक्रम रखेंगे पक्ष।
07:23 AM

UP News Live: जयंती पर उन्हें शत-शत नमन
'राष्ट्रहित सर्वोपरि' के भाव को आत्मसात कर माँ भारती के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले महान क्रांतिकारी 'स्वातंत्र्यवीर' विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन!
राष्ट्र के लिए उनका अटूट समर्पण और अक्षय ध्येयनिष्ठा हम सभी के लिए महान प्रेरणा है।

 

07:21 AM

UP News Live: कानपुर दौरे पर सीएम योगी
सीएम योगी आज कानपुर के दौरे पर है. वह हेलीकॉप्टर से सीधा 11:30 बजे सीएसए पहुंचेंगे। एक घंटा पांच मिनट शहर में रहेंगे. 

 

TAGS

Trending news

;