धर्म पूछकर मारा, धिक्‍कार है तुम पर.... पहलगाम आतंकी हमले पर बोले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2739471

धर्म पूछकर मारा, धिक्‍कार है तुम पर.... पहलगाम आतंकी हमले पर बोले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

Swami Avimukteshwaranand : केदारनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने पहलगाम हमले को लेकर हमला बोला है. उन्‍होंने मुसलमानों से कुछ अपील भी की है. 

Shankaracharya Avimukteshwaranand
Shankaracharya Avimukteshwaranand

Swami Avimukteshwaranand : जम्‍मू कश्‍मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान सामने आया है. शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि मुसलमान को हिंदुओं के धार्मिक स्थलों परनहीं आना चाहिए. यह हिंदुओं के धार्मिक स्थल को अशुद्ध करते हैं. इनके धार्मिक स्थल पर कोई हिन्दू नहीं जाता है फिर ये क्यों यहां आते हैं. 

'आतंकियों तुम शूद्र हो' 
केदारनाथ धाम पहुंचे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि पहलगाम में हिंदुओं से पहचान पूछकर मारने वालों का चारधाम यात्रा पर प्रवेश बिल्कुल नहीं होना चाहिए. अब ये बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जा सकता है. उन्‍होंने कहा कि आतंकियों जिन्‍हें तुमने धर्म पूछ-पूछकर मारा, वे तो गौरवान्वित हो गए. आतंकियों तुम शूद्र हो, तुम तुच्‍छ हो, कलंकित हो गए, अपनी नजरों में गिर गए. हिंदू मर सकता है, लेकिन मार नहीं सकता. तुम्‍हारे पूर्वजों ने मूर्तियों को तोड़ा, लेकिन देवताओं को खत्‍म नहीं कर पाए. 

केदारनाथ आना पुण्‍य का काम 
उन्‍होंने कहा कि मुट्ठी भर हिंदुओं को मात दे सकते हो, लेकिन हिंदू धर्म को हरा नहीं सकते. हिंदू रहते हुए हम मरते हैं तो गर्व होगा. निरापराध, निहत्‍थे लोगों को मारने वालों पर धिक्‍कार हो. केदारनाथ यात्रा पर कहा कि चारधाम की यात्रा करना पुण्‍य है. केदारनाथ आने का अवसर मिलना ही पुण्‍य का काम है, जो लोग केदारनाथ आए हैं, उनका अभिनंदन करता हूं और जो लोग आने का विचार कर रहे हैं, उन्‍हें जरूर आना चाहिए. 

पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला 
बता दें कि पिछले दिनों पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों से नाम पूछने के बाद गोली मार दी. आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई थी. कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी का भी नाम पूछकर गोली मार दी. शुभम की दो महीने पहले ही शादी हुई थी. वह परिवार के 11 सदस्‍यों के साथ पहलगाम घूमने गए थे. 

यह भी पढ़ें : नीम करोली बाबा के कैंची धाम पहुंचना होगा आसान, भक्तों के लिए धामी सरकार का बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें :  नैनीताल का जोशीमठ से बुरा हाल...धंस रहे पहाड़ों ने बजाई खतरे की घंटी, एक हजार मकानों का सर्वे

Trending news

;