Ayodhya Film Festival 2025: लखनऊ में पहली बार 19वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल आयोजित होने वाला है. राजधानी के बीबीएयू में 6 से 8 अगस्त के बीच काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष पर यह आयोजन होगा. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Ayodhya Film Festival 2025: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 19वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल आयोजित होगा. ऐतिहासिक काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी के मौके पर 6 से 8 अगस्त के बीच इसका आयोजन किया जाएगा. यह तीन दिवसीय आयोजन बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के सभागार में होगा.
फ्री होगी दर्शकों की एंट्री
फेस्टिवल का पोस्टर विमोचन कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल की अध्यक्षता में किया गया. इस बार भी दर्शकों की एंट्री फ्री रहने वाला है. इस महोत्सव के दौरान काकोरी एक्शन से जुड़ी दुर्लभ सामग्रियों की प्रदर्शनी, ऐतिहासिक फिल्मों का प्रदर्शन, सेमिनार, किस्सागोई, चित्रकला और क्विज, फिल्म कार्यशाला और पुस्तक विमोचन जैसे कार्यक्रम होंगे.
290 चुनिंदा फिल्में होंगी प्रदर्शित
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म फेस्टिवल में इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी 290 चुनिंदा फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी. फिल्मों के चयन में इटली के निर्देशक आंद्रेआ फॉर्टिस, फ्रांस से संगीतकार रघुनाथ मानेट, लेखक व पर्यावरण कार्यकर्ता अनुषा श्रीनिवासन अय्यर फिल्म निर्माता धीरज कश्यप, टीवी पत्रकार डॉ. दीप्ति शर्मा, अभिनेता संजीव विरमानी जैसे नाम शामिल हैं.
कैसे दी जाएगी श्रद्धांजलि?
इस फिल्म फेस्टिवल में अमर सेनानियों को राखी के जरिये श्रद्धांजलि दी जाएगी. स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं की भूमिका को रेखांकित किया जाएगा. इस फिल्म फेस्टिवल में 32 से ज्यादा देशों से फिल्मकार, लेखक, इतिहासकार और शोधार्थी शामिल होने वाले हैं. जिसमें जापान, अमेरिका, फ्रांस, ब्राजील, यूके, रूस, नेपाल, तुर्की, मेक्सिको, इटली समेत अन्य देश हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी में यहां बन रहा 16 करोड़ की लागत से नया ब्रिज, टोल फ्री मार्ग देगा लखनऊ से बनारस तक कई जिलों को रफ्तार