यूपी ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, सीएम योगी ने 66 PCS अफसरों के तबादले किए, देखें पूरी लिस्‍ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2857652

यूपी ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, सीएम योगी ने 66 PCS अफसरों के तबादले किए, देखें पूरी लिस्‍ट

PCS Transfer List in UP: योगी सरकार ने रविवार देर रात एक बार फ‍िर प्रशासनिक फेरबदल कर दिए हैं. इस बार सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने 66 पीसीएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है. 

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath

PCS Officer Transfer List: यूपी ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार रात को एक बार फ‍िर से बड़े पैमाने पर पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए. सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश के 66 पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं. आइये देखते हैं ट्रांसफर की पूरी लिस्‍ट...

इन 66 पीसीएस अफसरों के तबादले हुए 
पीसीएस अफसर श्रद्धा पांडेय एसडीएम आगरा को सहायक नगर आयुक्‍त आगरा नगर निगम बनाया गया है. प्रदुमन कुमार एसडीएम श्रावस्‍ती को कानपुर देहात का उपजिलाधिकारी बनाया गया है. जय प्रकाश यादव एसडीएम शाहजहांपुर को सहारनपुर नगर निगम का सहायक नगर आयुक्‍त बनाया गया है. अजीत कुमार सिंह द्वितीय एसडीएम चंदौली को विशेष कार्याधिकारी बरेली विकास प्राधिकरण बनाया गया है. रामशंकर द्वितीय एसडीएम उन्‍नाव को गाजियाबाद का उपजिलाधिकारी बनाया गया है. 

घनश्‍याम भारतीय को ललितपुर भेजा गया
घनश्‍याम भारतीय एसडीएम बलिया को ललितपुर का एसडीएम बनाया गया है. लखन लाल सिंह राजपूत एसडीम बांदा को अयोध्‍या का उपजिलाधिकारी बनाया गया है. पैगाम हैदर उपजिलाधिकारी शाहजहांपुर को हमीरपुर का उपजिलाधिकारी बनाया गया है. कमल कुमार‍ सिंह को आजमगढ़ से औरैया भेजा गया है. निशा श्रीवास्‍तव को गोरखपुर का उपजिलाधिकारी बनाया गया है. पवन कुमार गुप्‍ता एसडीएम मथुरा को सहायक नगर आयुक्‍त कानपुर नगर निगम बनाया गया है. 

शिव नरेश सिंह को अंबेडकर नगर से मैनपुरी भेजा गया
ध्रुव नारायण यादव को रायबरेली से सहायक नगर आयुक्‍त कानपुर नगर निगम भेजा गया है. शिव नरेश सिंह अंबेडकर नगर से मैनपुरी भेजा गया है. कृष्‍ण राज सिंह फ‍िरोजाबाद से सहारनपुर भेजा गया है. अखिलेश कुमार को संभल से मथुरा भेजा गया है. सत्‍य पाल स‍िंह को गोंडा से सहायक निदेशक स्‍थानीय निकास निदेशालय लखनऊ भेजा गया है. सौरभ यादव को मथुरा से सहायक नगर आयुक्‍त प्रयागराज नगर निगम भेजा गया है. चंद्र प्रकाश सिंह को हाथरस से आजमगढ़ भेजा गया है. 

fallback

fallback

Trending news

;