Ghazipur News: ट्रिपल मर्डर से सहम गया गाजीपुर, बेटे ने मां-बाप और बहन को कुल्‍हाड़ी से काट डाला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2857397

Ghazipur News: ट्रिपल मर्डर से सहम गया गाजीपुर, बेटे ने मां-बाप और बहन को कुल्‍हाड़ी से काट डाला

Triple Murder in Ghazipur: गाजीपुर में रविवार सुबह हुई तो बेटे ने रिश्‍तों को तार-तार कर दिया. जमीन विवाद में बेटे ने मां-बाप और बहन को मौत के घाट उतार दिया. इस हत्‍याकांड से पूरा इलाका सहम गया.  

Ghazipur Triple Murder
Ghazipur Triple Murder

Ghazipur Triple Murder: गाजीपुर में ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई. सदर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव में एक बेटे ने अपने माता-पिता और बहन की धानदार हथियार से हत्‍या कर दी. मां-बाप और बहन की बेरहमी से हत्‍या करने के बाद आरोपी बेटा घर से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी की तलाश में जुट गई है. 

जमीन विवाद में ट्रिपल मर्डर
जानकारी के मुताबिक, डिलिया गांव निवासी शिवराम यादव, अपनी पत्‍नी जमुनी देवी, बेटे अभय, बेटी कुसुम के साथ रहते थे. बेटी कुसुम की शादी 15 साल पहले की थी, लेकिन पति को छोड़कर वह मां-बाप के साथ रह रही थी. कुसुम ने कुछ दिनों तक अस्‍पताल में काम किया फ‍िर मेडिकल स्‍टोर चलाने लगी. बताया गया कि शिवराम ने कुछ दिन पहले ही बेटी कुसुम के नाम जमीन कर दी थी. इससे बेटा अभय नाराज चल रहा था. 

रविवार सुबह भी हुई थी कहासुनी
एसपी डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर आए दिन परिवार में कहासुनी होती थी. रविवार को बेटे अभय ने कुल्‍हाड़ी से पिता शिवराम, मां जमुनी और बहन कुसुम को मौत के घाट उतार दिया. रविवार सुबह भी चारों में जमीन विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी. इसके बाद अभय ने तीनों को दौड़ा दौड़ाकर मार डाला. आरोपी हत्‍या के बाद फरार हो गया है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है. पुलिस ने तीनों शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रिपल मर्डर की इस घटना से क्षेत्र के लोग सदमे में हैं. 

यह भी पढ़ें : कब और कहां मिले नीतू और नवीन? नसरीन ने कैसे CA की पढ़ाई से रखा धर्मांतरण में कदम, हैरान करने वाले खुलासे!

यह भी पढ़ें : Auraiya news: बहन के प्रेमविवाह से बौखलाए भाई का तांडव, घर में घुसकर बहनोई को मारी गोली

Trending news

;