Changur Baba: छांगुर बाबा की करतूत अब एक-एक करके सामने आने लगी है. छांगुर बाबा से जुड़े मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. अब इस नेटवर्क से जुड़ा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज सामने आया है.
Trending Photos
Changur Baba: बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से यूपी एसटीएफ और एटीएस पूछताछ कर रही है. पूछताछ में छांगुर बाबा की करतूत अब एक-एक करके सामने आने लगी है. छांगुर बाबा से जुड़े मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. अब इस नेटवर्क से जुड़ा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज सामने आया है, जिसमें वसाउद्दीन उर्फ बब्बू चौधरी का नाम और हस्ताक्षर भी दर्ज हैं. इस दस्तावेज के सार्वजनिक होते ही बब्बू चौधरी सवालों के घेरे में आ गए हैं.
छांगुर बाबा के महाविद्यालय से जुड़ा दस्तावेज बरामद
मामला मधपुर गांव में जलालुद्दीन के सहयोगी नीतू रोहना द्वारा कराए जा रहे महाविद्यालय निर्माण से जुड़ा है. प्रशासन ने बीते दिनों अवैध निर्माण पर तीन दिन तक बुलडोजर चलाया था. अब उसी महाविद्यालय से संबंधित एक आवेदन पत्र सामने आया है. इसमें सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर के कुलपति को 4 अप्रैल 2024 को भेजा गया था. इसमें ग्राम मधपुर में कॉलेज स्थापना के लिए मान्यता की मांग की गई थी. इस आवेदन पत्र में यह लिखा गया है कि ग्राम मधपुर की आबादी लगभग 6000 है और वहां कोई महाविद्यालय नहीं है. इससे छात्राओं को कठिनाई होती है. इसलिए आवसी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित कॉलेज को मान्यता देने की अपील की गई है.
बब्बू चौधरी के हस्ताक्षर दर्ज
दस्तावेज में नवीन घनश्याम रोहरा को जानने और पहचानने वाले के रूप में वसाउद्दीन उर्फ बब्बू चौधरी और राजेश श्रीवास्तव के हस्ताक्षर दर्ज हैं. इसी कागजात पर कॉलेज के अध्यक्ष और प्रबंधन के भी हस्ताक्षर हैं. अब सवाल यह उठ रहे है कि क्या बब्बू चौधरी केवल स्थानीय सहयोगी था या धर्मांतरण की इस पूरी साजिश में उनकी कोई बड़ी भूमिका रही है. हालांकि, अभी इस मामले की जांच जारी है और प्रशासनिक स्तर पर भी दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है.
बब्बू चौधरी की चुप्पी से शक गहराया
इस संबंध में जब वसाउद्दीन उर्फ बब्बू चौधरी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. कई बार कॉल करने के बावजूद उनका जवाब नहीं मिला. ऐसे में उनकी चुप्पी भी संदेह को और गहरा कर रही है. हालांकि पूरे प्रकरण में एटीएस लगातार जांच पड़ताल कर रही है और तमाम साक्ष्य को खंगाल रही है. एटीएस की नजर जनपद में लगातार बनी हुई है. अभी आगे देखना होगा कि इस मामले में और कौन-कौन सामने आते हैं और किन-किन पर कार्रवाई होती है.
यह भी पढ़ें : मतांतरण का मास्टरमाइंड छांगुर बाबा खोलेगा नॉनस्टाप राज! ATS को मिली 7 दिन की रिमांड, नीतू को साथ बैठाकर होगी पूछताछ