Kannauj News: घर से निकले 11 कोबरा, देखकर भाग छूटा परिवार, पूरे इलाके में मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2856484

Kannauj News: घर से निकले 11 कोबरा, देखकर भाग छूटा परिवार, पूरे इलाके में मचा हड़कंप

Kannauj News: कन्नौज के गुरसहायगंज में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक घर से कोबरा सांपों का पूरा कुनबा निकल कर सामने आ गया. 

Kannauj News: घर से निकले 11 कोबरा, देखकर भाग छूटा परिवार, पूरे इलाके में मचा हड़कंप

प्रभम श्रीवास्तव/ कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक घर में  11 जहरीले कोबरा नाग निकलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. परिवार ने डर के मारे घर खाली कर दिया है और फिलहाल किसी रिश्तेदार के यहां शरण ली है.

सांपों का झुंड देख भागे लोग
मंदिर के पास स्थित इस घर में जैसे ही एक के बाद एक कोबरा सांप दिखाई देने लगे, परिजन घबरा गए और तुरंत सपेरे को बुलाया. सपेरे ने कड़ी मशक्कत के बाद एक-एक कर 11 कोबरा पकड़े, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से गांव से दूर जंगल में छोड़ा गया. इसके बावजूद परिवार का कहना है कि अब भी घर में और सांप छिपे हो सकते हैं. 

परिवार ने छोड़ा आशियाना
परिवार ने बताया कि, "इतनी बड़ी संख्या में जहरीले सांप एक ही घर से निकलें, ये सोचकर ही रूह कांप जाती है। हम नहीं जानते ये कहां से आए, लेकिन अब यहां रहना सुरक्षित नहीं। हमने फिलहाल घर छोड़ दिया है और किसी नजदीकी रिश्तेदार के यहां शरण ली है."

बारिश और प्रजनन का कनेक्शन
स्थानीय लोगों और सांप विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश के मौसम में कोबरा सांप प्रजनन करते हैं. संभव है कि किसी कोबरा ने घर के किसी कोने में अंडे दिए हों, जो अब फूट चुके हों. इसी कारण एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोबरा के बच्चे निकल आए. ग्रामीणों का डर है कि ये संख्या 11 से भी कहीं ज्यादा हो सकती है.

अभी खत्म नहीं हुआ खतरा
परिजनों ने बताया कि रविवार को फिर से सपेरे को बुलाया जाएगा ताकि पूरे घर की गहन तलाशी ली जा सके. घर के हर कोने को खंगाला जाएगा ताकि कोई सांप या उसका बिल छूट न जाए.

ये भी पढ़ें: जहरीले सांप से भिड़ी पालतू डॉगी, कर डाले तीन टुकड़े, मालिक के परिवार की जान बचाने के लिए बनी वफादारी की मिसाल

प्रशासन से मदद की अपील
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कीटनाशक दवाओं के छिड़काव और स्नेक कंट्रोल यूनिट की मदद मांगी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. घटना के बाद से इलाके में सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है. 

ये भी पढ़ें: किंग कोबरा का गढ़ है उत्तराखंड का नैनीताल! पक्षियों की तरह बनाता है घोंसले, सबसे जहरीले सांप के बारे में चौंका देंगी ये बातें

ये भी देखे

Trending news

;