IAS Trabsfer List: सीएम योगी ने सोमवार देर रात 10 जिलों के जिलाधिकारी बदल दिए. साथ ही 23 सीनियर आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया. एक दिन पहले 66 पीसीएस अफसरों के तबादले किए थे.
Trending Photos
IAS Transfer in UP: यूपी में योगी सरकार ने एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया है. सीएम योगी ने सोमवार देर रात 23 सीनियर आईएएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए. इसके अलावा 10 जिलों के डीएम भी बदल दिए हैं. गोरखपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज, बहराइच को नये जिलाधिकारी मिल गए हैं.
23 आईएएस अफसरों के तबादले
आईएएस अफसर नेहा शर्मा को गोंडा से हटाकर प्रभारी महानिरीक्षक निबंधन बताया गया है. मोनिका रानी को बहराइच जिलाधिकारी के पद से हटाकर विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं अपर महानिदेशक स्कूल शिक्षा बनाया गया है. आईएएस गौरव दयाल को मंडलायुक्त अयोध्या से हटाकर सचिव गृह विभाग बनाया गया है. राजेश कुमार सचिव गृह एवं सतर्कता विभाग उत्तर प्रदेश से हटाकर मंडलायुक्त अयोध्या बनाया गया है.
10 जिलों के डीएम बदले गए
वहीं, गोरखपुर के जिलाधिकारी कृषणा करुणेश को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा बनाया गया है. गाजियाबाद के जिलाधिकारी दीपक मीणा को गोरखपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. प्रयागराज के डीएम रवींद्र कुमार मंदर को गाजियाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है. गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को प्रयागराज का डीएम बनाया गया है. कासगंज की जिलाधिकारी मेधा रूपम को गौतमबुद्ध नगर का नया डीएम बनाया गया है.
कानपुर देहात के डीएम का भी तबादला
आईएएस अफसर प्रणय सिंह को अपर आयुक्त गन्ना एवं प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश चीनी निगम लिमिटेड से हटाकर कासगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है. कानपुर देहात के डीएम आलोक सिंह को विशेष सचिव राज्य संपत्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं राज्य संपत्ति अधिकारी बनाया गया है. कपिल सिंह को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे आद्योगिक विकास प्राधिकरण से हटाकर कानपुर देहात का जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं, अक्षय त्रिपाठी को ललितपुर डीएम से हटाकर बहाइराच का जिलाधिकारी बना दिया है. अमरदीप खुली को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा उत्तर प्रदेश शासन से हटाकर ललितपुर का जिलाधिकारी बना दिया है. पवन कुमार गंगवार को मीरजापुर का डीएम बनाया गया है.