Independence Day 2025: 15 अगस्त के मौके पर यूपी और उत्तराखंड के पुलिस कर्मियों, होमगार्ड,फायर सर्विस और सिविल डिफेंस में अपनी सेवा दे रहे अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. पढ़िए पूरी लिस्ट
Trending Photos
Gallantry Awards 2025: 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस, 2025 के अवसर पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, होम गार्ड और सिविल डिफेंस (एचजीएंडसीडी) तथा करेक्शनल सर्विस के कुल 1090 कार्मिकों को वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया गया है. इसमें 233 कार्मिकों को वीरता पदक (gallantry medal), 99 कार्मिकों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (President's Medal) और 758 कार्मिकों को सराहनीय सेवा पदक (Meritorious Service Medal) से सम्मानित किया गया है. इसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के भी पुलिस कर्मी शामिल हैं.
भारत सरकार द्वारा जारी सूची
भारत सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार यूपी में पुलिस सर्विस के अंतर्गत प्रेसिडेंट मेडल के लिए 6, गैलेंट्री मेडल के लिए 17 और एमएसएम के लिए 72 लोगों को 15 अगस्त के दिन सम्मानित किया जाएगा. वहीं उत्तराखंड में प्रेसिडेंट मेडल से 1 और एमएसएम से 5 कर्मी सम्मानित होंगे.
उत्तराखंड को 3 MSM मिलेंगे
फायर सर्विस में यूपी को 1 प्रेसिडेंट मेडल और 4 MSM सम्मान मिलेगा. वहीं उत्तराखंड में यह संख्या क्रमशः 1-1 की है. होम गार्ड और सिविल डिफेंस में यूपी में 1 गैलेंट्री मेडल, 1 प्रेसिडेंट मेडल और 6 Meritorious Service Medalआएंगे. वहीं इसी श्रेणी में .
यूपी के इन अफसरों को राष्ट्रपति पुलिस पदक (President's Medal)
DIG कुलदीप नारायण
ADG किल्लाडा सत्य नारायण
ADG डॉ. संजीव गुप्ता
DIG राजेश कुमार सिंह
SI अवध नारायण
SI तारा चन्द्र
यूपी में इन अधिकारियों को मिला गैलेंट्री मेडल 9 (gallantry medal)
मुनीश प्रताप सिंह चौहान (इंस्पेक्टर)
अक्षय परवीर कुमार त्यागी(सब इंस्पेक्टर)
राजन कुमार(कांस्टेबल प्रथम)
मुकेश सिंह (कांस्टेबल)
दीपक कुमार सिंह (उप पुलिस अधीक्षक)
हेमंत भूषण सिंह (इंस्पेक्टर)
विनोद कुमार (हेड कांस्टेबल)
प्रमोद कुमार (हेड कांस्टेबल)
मुकेश कुमार (हेड कांस्टेबल)
अरुण कुमार(हेड कांस्टेबल)
टिंकल (हेड कांस्टेबल)
अजय कुमार साहनी (आईपीएस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक)
दिनेश चंद्र (सब इंस्पेक्टर)
मनोज कुमार (हेड कांस्टेबल)
धर्मेश कुमार शाही, उप पुलिस अधीक्षक
यशवंत सिंह (हेड कांस्टेबल)
यूपी से होम गार्ड और सिविल डिफेंस में कौन होगा सम्मानित?
अमरनाथ मिश्रा, चीफ वार्डन
उत्तराखंड में किसको मिला PSM?
नारायण सिंह नपलच्याल, महानिरीक्षक
किस लिए मिलता है PSM, GM और MSM?
बता दें गैलेंट्री मेडल, दुर्लभ और विशिष्ट कार्य के आधार पर प्रदान किए जाते हैं. विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक सेवा में विशेष विशिष्ट रिकॉर्ड के लिए प्रदान किया जाता है, और सराहनीय सेवा के लिए पदक (एमएसएम) संसाधन और कर्तव्य के प्रति बहुमूल्य सेवा के लिए दियाया जाता है.