यूपी में नए साल से शराब के दाम बढ़ेंगे या नहीं?, नई आबकारी नीति पर सरकार ने रुख किया साफ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2020686

यूपी में नए साल से शराब के दाम बढ़ेंगे या नहीं?, नई आबकारी नीति पर सरकार ने रुख किया साफ

New Excise Policy in UP:  एक्‍साइज कमिश्‍नर ने नई आबकारी नीति पर योगी सरकार का रुख स्‍पष्‍ट किया है. एक्‍साइज कमिश्‍नर के मुताबिक, नई आकारी नीति में राजस्व बढ़ाने के लिए कई उपाय किए गए हैं. उन्‍होंने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि शराब की कीमतें नहीं बढ़ाई जाएंगी. 

 Excise Policy in UP
Excise Policy in UP

New Excise Policy in UP: यूपी में शराब के शौकीनों के लिए लिए गुड न्‍यूज है. योगी सरकार ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि अभी शराब के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे. इससे पहले योगी कैबिनेट ने आबकारी नीति के नए संशोधन को मंजूरी दे दी थी. ऐसे में माना जा रहा था कि यूपी में शराब के दाम बढ़ने तय हैं. हालांकि, शराब की कीमतों में इजाफे की खबरों के बीच स्‍पष्‍ट हो गया है कि फ‍िलहाल अभी कोई दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे. 

एक्‍साइज कमिश्‍नर ने सरकार का रुख स्‍पष्‍ट किया 
एक्‍साइज कमिश्‍नर ने नई आबकारी नीति पर योगी सरकार का रुख स्‍पष्‍ट किया है. एक्‍साइज कमिश्‍नर के मुताबिक, नई आकारी नीति में राजस्व बढ़ाने के लिए कई उपाय किए गए हैं. उन्‍होंने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि शराब की कीमतें नहीं बढ़ाई जाएंगी. बल्‍कि शराब पांच रुपये सस्ती मिलेगी. बता दें कि नई नीति से 2024-25 में 50 हजार करोड़ से अधिक का राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य रखा गया है. 

एक्‍साइज कमिश्‍नर ने सरकार का रुख स्‍पष्‍ट किया 
एक्‍साइज कमिश्‍नर ने नई आबकारी नीति पर योगी सरकार का रुख स्‍पष्‍ट किया है. एक्‍साइज कमिश्‍नर के मुताबिक, नई आकारी नीति में राजस्व बढ़ाने के लिए कई उपाय किए गए हैं. उन्‍होंने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि शराब की कीमतें नहीं बढ़ाई जाएंगी. बल्‍कि शराब पांच रुपये सस्ती मिलेगी. बता दें कि नई नीति से 2024-25 में 50 हजार करोड़ से अधिक का राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य रखा गया है. 

शीरे वाली शराब को बढ़ावा 
आबकारी आयुक्‍त ने राज्य में कंट्री मेड शराब की विभिन्न कैटेगरी को लेकर कहा कि इन्हें अब केवल चार हिस्सों में बांटा गया है. पहले ये नौ श्रेणियों में होती थीं. इनके दाम भी अलग अलग होते थे. उन्होंने बताया कि शराब की कीमतों में कमी लाने का सबसे बड़ा कारण यूपी में ग्रेन अल्कोहल को बढ़ावा देने की नीति है. इससे प्रदेश की दूसरे राज्यों पर निर्भरता खत्म हुई है और राजस्व को भी फायदा मिल रहा है. आबकारी आयुक्त के अनुसार सरकार शीरे वाली शराब की जगह ग्रेन (अनाज) वाली शराब को बढ़ावा दे रही है. 

पांच रुपये की कमी की गई 
आबकारी आयुक्‍त ने बताया कि शराब की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी, बल्कि ग्रेन अल्कोहल और यूपीएमल की शराब की 42.8 डिग्री वाली मदिरा पहले जहां 90 रुपये की मिलती थी, उसके दाम में पांच रुपये की कमी की गई है. अब यह 85 रुपये में मिलेगी. वहीं, यूपीएमएल की शराब में 36 डिग्री वाली मदिरा नई श्रेणी के रूप में जोड़ी गई है. इसकी कीमत को 75 रुपये रखी गई है. इसके अलावा शीरे वाली शराब को भी केवल दो कैटेगरी में रखा गया है. इसमें 25 डिग्री की कीमत 50 रुपये और 36 डिग्री की कीमत 70 रुपये रखी गई है. इनकी दरों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

Trending news

;