Who is IAS Shashi Prakash Goyal: साल 1989 बैच के आईएएस अफसर शशि प्रकाश गोयल सीएम योगी के सबसे करीबी और विश्वसनीय अफसर माने जाते हैं. माना जा रहा है कि वह अब तक सबसे ताकतवर मुख्य सचिव कहालाएंगे.
Trending Photos
UP New Chief Secretary: यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं. इससे पहले यूपी को नया मुख्य सचिव मिल गया है. शशि प्रकाश गोयल को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. एसपी गोयल 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह मुख्यमंत्री के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पद पर रहे हैं. एसपी गोयल की गिनती मुख्यमंत्री के सबसे खास अफसर के तौर पर होती है. जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यकाल शुरू हुआ तब से एसपी गोयल ही मुख्यमंत्री कार्यालय के लगातार प्रमुख रहे हैं. अब मुख्यमंत्री ने एसपी गोयल को यूपी का मुख्य सचिव बनाया गया है.
कौन हैं आईएएस शशि प्रकाश गोयल?
बता दें कि मनोज कुमार सिंह 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं. इससे पहले योगी सरकार ने गुरुवार को नया मुख्य सचिव चुन लिया. 1989 बैच के आईएएस अफसर शशि प्रकाश गोयल 18 महीने तक यूपी के मुख्य सचिव पद पर रह सकेंगे. वह जनवरी 2027 में रिटायर होंगे. IAS एसपी गोयल को पहली नियुक्ति इटावा जिले में मिली थी, जहां वह असिस्टेंट मजिस्ट्रेट बनाए गए थे. इसके बाद वह अलीगढ़, बहराइच और मेरठ जिले में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर भी रहे.
मथुरा-इटावा से लेकर प्रयागराज देवरिया तक डीएम रहे
इसके बाद वह मथुरा, इटावा, प्रयागराज और देवरिया जिले के जिलाधिकारी भी रहे. इतना ही नहीं बसपा सरकार में भी वह स्टाफ अफसर रहे जबकि सपा सरकार में प्लानिंग विभाग के सचिव और कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के प्रमुख सचिव रहे. केंद्र में मोदी सरकार के बनने के बाद वह तब मानव संसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्रायल में संयुक्त सचिव रहे. इसके बाद साल 2017 में जब यूपी में बीजेपी की सरकार बनी तो उनको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रमुख मुख्य सचिव बनाया गया. तब से वह इस पद पर कायम हैं.
किसी के दबाव में काम नहीं करते
आईएएस अफसर एसपी गोयल के बारे में कहा जाता है कि वह किसी के दबाव में काम करने वाले अफसर नहीं है. उनकी छवि निडर और बेबाक अफसर की है. वह सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखते हैं. 2024 में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सिंचाई विभाग के साढ़ सात सौ सहायक इंजीनियर के ट्रांसफर के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय फाइल भेजी थी. उन्होंने ट्रांसफर फाइल को लौटा दिया था. एसपी गोयल सीएम योगी के सबसे करीबी और विश्वनीय अफसर हैं. माना जा रहा है कि अब तक के वह सबसे ताकतवर मुख्य सचिव साबित होंगे.