UP Cabinet Decision Today: उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार की मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें कुल 13 प्रस्तावों को हरी झंडी दिखाई गई है.. जिसमें पीआरडी जवानों का भत्ता बढ़ाने और आवास और लोक निर्माण विभाग के कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल हैं.
Trending Photos
UP Cabinet Decisions: सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई. लोकभवन में सुबह 11:30 बजे होने वाली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 13 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है, कुल 15 प्रस्ताव रखे गए थे. यूपी के पीआरडी जवानों का भत्ता बढ़ाया गया है. अभी तक जवानों को 395 रुपये भत्ता मिलता था, जिसे 500 रुपये कर दिया गया है. योगी सरकार के इस फैसले से 34 हजार जवानों को फायदा मिलेगा. वहीं यूपी में दिव्यांगों के लिए डे केयर स्कूल बनेंगे. आवास विभाग के उप्र हाईटेक टाउनशिप नीति में संशोधन का प्रस्ताव और नगरीय उपयोग प्रभार शुल्क वसूलने के लिए तैयार की नियमावली को भी हरी झंडी दिखाई गई है.
देखें यूपी कैबिनेट में हुए फैसलों की पूरी लिस्ट
44 हजार होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती को हरी झंडी का इंतजार
उत्तर प्रदेश में होमगार्ड स्वयंसेवकों के 44 पदों पर भर्ती के लिए नियमावली तैयार करने के बाद शासन को भेजी गई है. कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी मिलने का इंतजार किया जा रहा है. कैबिनेट बैठक में भर्ती को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी पहले चरण में करीब 22 हजार होमगार्ड भर्ती किए जाएंगे, जिसमें 20 फीसदी महिलाएं होंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर होमगार्ड मुख्यालय ने नियमावली तैयार की है, जिसे शासन की मंजूरी के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें - Recruitment in Home Guard: यूपी में होगी होमगार्ड की बंपर भर्ती, भरे जाएंगे 44 हजार पद, 20 फीसदी महिलाओं का आरक्षण
यह भी पढ़ें - काशी में बनेगा छह लेन का टनल, पीएम मोदी वाराणसी को देंगे 3900 करोड़ की सौगात
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर