Meerut News: जयंत की मैंगो पार्टी में आम की लूट, जेब में आम भरकर भागे लोग, नजारा देख आवाक रह गए मंत्री
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2832203

Meerut News: जयंत की मैंगो पार्टी में आम की लूट, जेब में आम भरकर भागे लोग, नजारा देख आवाक रह गए मंत्री

Meerut Viral News: मेरठ में जयंत चौधरी की मैंगो पार्टी में आम की लूट मच गई. इस मैंगो पार्टी का आयोजन केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जयंत चौधरी के लिए कार्यकर्ताओं ने किया था. पढ़िए पूरी डिटेल...

Meerut News
Meerut News

Meerut Viral News: मेरठ में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जयंत चौधरी की मैंगो पार्टी में आम की लूट मच गई. यहां केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी के लिए कार्यकर्ताओं ने मैंगो पार्टी आयोजित की थी. जैसे ही दोनों मंत्री पावली खास गांव में मैंगो पार्टी में पहुंचे, तो उन्हें देखते ही कार्यकर्ता आमों पर टूट पड़े. 

जयंत की मैंगो पार्टी में आम की लूट
मैंगो पार्टी में धर्मेंद्र प्रधान ने लंगड़ा और जयंत ने दशहरी आम खाया. जबकि, कार्यकर्ता दोनों हाथों में आम उठाकर भागने लगे. युवा ही नहीं, मैंगो पार्टी में बच्चे और बुजुर्ग भी आम पर टूट पड़े. व्यवस्था इतनी बिगड़ गई कि दोनों मंत्री सिर्फ एक-एक आम खाकर ही उठ गए और चलते बने.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
हालात ऐसे बन गए कि आम की लूट के दौरान कई लोग वहां गिर भी पड़े. कुछ लोग तो अपने जेबों में और हाथों में भर-भर कर ले गए. मंत्री जयंत को वहां से उठकर जाना पड़ा. फिर भी लोग आम लूटते रहे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: चार बच्चों की मां को लेकर भागा चार बच्चों का बाप, तीसरी बार बना दूल्हा, भड़के गांववालों ने महापंचायत में दी 'सजा'

TAGS

Trending news

;