Meerut News: जेल में मुस्कान सीखेगी सिलाई, साहिल उगाएगा सब्जी, नशा, मर्डर और हनीमून मनाने के बाद करेंगे ये काम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2699817

Meerut News: जेल में मुस्कान सीखेगी सिलाई, साहिल उगाएगा सब्जी, नशा, मर्डर और हनीमून मनाने के बाद करेंगे ये काम

Meerut News: मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड पर नया अपडेट आया है. इस हत्याकांड का आरोपी साहिल और मुस्कान जेल में 10 दिन पूरे होते ही बैरक चेंज कर दी गई है. मुस्कान सिलाई और साहिल खेती सीखना चाहता है. पढ़िए पूरी डिटेल

Meerut Murder Case
Meerut Murder Case

Meerut News: मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल को मुख्य बैरक में शिफ्ट किया गया. दोनों ने नशे की आदतों से उबरने में सुधार दिखाया. दस दिन पूरे होते ही मुस्कान को बैरक नंबर 12-B में तो साहिल को 18-A में शिफ्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों ने जेल प्रशासन से जेल में काम सीखने की इच्छा जताई है. जहां मुस्कान ने सिलाई और साहिल ने खेती का काम सीखना चाहता है.

क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें, मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी. 19 मार्च को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. जेल मैन्युअल की मानें तो 10 दिन तक नए बंदियों को पहले मुलाहिजा बैरक में रखा जाता है. इस अवधि के दौरान जेल प्रशासन ने दोनों को सामान्य बैरक में शिफ्ट कर दिया. जेल में रहने के दौरान मुस्कान और साहिल की दिनचर्या में सुधार देखा जा रहा है.

क्या काम सीखना चाहते हैं दोनों?
रिपोर्ट्स की मानें तो पहले नशे की गिरफ्त में रहे दोनों अखबार पढ़ते हैं, टीवी देखते हैं और जेल नियमों का पालन कर रहे हैं. उन्होंने जेल प्रशासन से काम सीखने की इच्छा जताई है. जब जेल प्रशासन ने दोनों से पूछा कि क्या काम सीखना चाहते हो तो मुस्कान ने कहा कि वो सिलाई सीखना चाहती है, वही साहिल ने खेती में रुचि दिखाई है. फिलहाल मुस्कान-साहिल को मुख्य बैरकों में शिफ्ट कर दिया गया है. उनकी दिनचर्या पहले से बेहतर हो रही है. जिसे जेल प्रशासन अपने नियमानुसार सुविधाएं देने पर विचार कर रहा है.

यह भी पढ़ें: मेरठ के मुस्लिम युवक ने किन्‍नर के साथ कर ली शादी, नई नवली दुल्‍हन ने बताई सच्‍चाई तो सबके होश उड़े

TAGS

Trending news

;