मुस्‍कान के पेट में पल रहे बच्‍चे का पिता कौन?, सौरभ के घर वाले बोले-DNA टेस्‍ट के बाद ही करेंगे स्‍वीकार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2710474

मुस्‍कान के पेट में पल रहे बच्‍चे का पिता कौन?, सौरभ के घर वाले बोले-DNA टेस्‍ट के बाद ही करेंगे स्‍वीकार

Meerut Murder Case: मेरठ सौरभ हत्‍याकांड की मुख्‍य आरोपी मुस्‍कान गर्भवती है. अब मुस्‍कान के पेट में पल रहे बच्‍चे को लेकर सौरभ के घर वालों ने डीएनए टेस्‍ट की मांग की है. 

Meerut Murder Case
Meerut Murder Case

Meerut Murder Case: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जेल में बंद मुस्‍कान प्रेग्‍नेंट है. इसके बाद मुस्‍कान के बच्‍चे को लेकर तरह-तरह की बातें शुरू हो गईं. सौरभ के घर वालों का कहना है कि मुस्‍कान के बच्‍चे का डीएनए टेस्‍ट कराया जाए, अगर सौरभ का बच्‍चा होगा तभी वह स्‍वीकार करेंगे. 

मुस्‍कान के बच्‍चे को लेकर उठ रहे सवाल 
दरअसल, पिछले दिनों सौरभ हत्‍याकांड की मुख्‍य आरोपी मुस्‍कान की जेल में तबीयत बिगड़ गई थी. जांच में मुस्‍कान गर्भवती पाई गई. इस पर मृतक सौरभ के भाई राहुल ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि मुस्कान गर्भवती है. यदि बच्चा सौरभ का है, तो हम उसे स्वीकार करेंगे और पालेंगे भी. अगर बच्चा सौरभ का नहीं हुआ तो हमें इस बच्चे से कोई मतलब नहीं होगा. इसके लिए पुलिस कानूनी रूप से डीएनए टेस्ट करवाए. 

सौरभ के घर वालों का क्‍या कहना? 
राहुल ने कहा कि वैसे हमें उम्मीद कम है कि बच्चा सौरभ का होगा, क्योंकि वह लंदन से आने के बाद कुल छह दिन ही मुस्कान के साथ रहा. उसके बाद मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद मुस्कान लगातार साहिल के साथ रही. उत्तराखंड और हिमाचल की जो तस्वीरें सामने आईं, उसमें वह नशे में दिख रही है. साहिल के साथ उसके संबंध भी बने होंगे. मुझे तो लगता है कि बच्चा साहिल का हो सकता है या किसी तीसरे शख्स का भी हो सकता है. 

मेरठ जेल में बंद हैं साहिल और मुस्‍कान
बता दें कि लंदन से मेरठ लौटे सौरभ कुमार की उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. आरोपियों ने शव के टुकड़े प्लास्टिक के ड्रम में रखकर ऊपर से सीमेंट भर दिया था. हत्या से पहले मुस्कान ने अपनी पांच साल की बेटी को अपने मायके में छोड़ दिया था. हत्या के बाद वह साहिल के साथ हिमाचल घूमने चली गई थी. मुस्‍कान और साहिल सौरभ हत्‍याकांड के आरोप में मेरठ जेल में बंद हैं. 

यह भी पढ़ें : सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान निकली प्रेग्नेंट, मेरठ जेल में बिगड़ी तबीयत के बाद हुआ खुलासा

यह भी पढ़ें :  सौरभ हत्याकांड में नया मोड़, क्या मुस्कान को मिल सकती है जमानत? जानिए कैसे

 

TAGS

Trending news

;