Moradabad News: मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर कृषि उत्पादन मंडी समिति में प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई ने अवैध दुकानों को जमींदोज कर दिया, वहीं इस कार्रवाई के बाद एक व्यापारी की आत्महत्या ने पूरे शहर को हिला दिया.
Trending Photos
Moradabad News/आकाश शर्मा: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की कृषि उत्पादन मंडी समिति में मंगलवार को चले बुलडोजर ने जहां सौ से अधिक अवैध दुकानों को ढहा दिया गया. कार्रवाई के दौरान व्यापारियों ने विरोध किया, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में भी लिया, हालांकि बाद में छोड़ दिया गया था. वहीं इस घटना के बाद एक व्यापारी की आत्महत्या कर लिया. जिसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया. आपको बता दें कि मृतक चेतन सैनी भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह के बड़े भाई थे. उन्होंने आत्महत्या से पहले फेसबुक पर भावुक पोस्ट लिखी और फिर घर की छत से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी.
पिटाई और बुलडोजर के बीच पिस गए व्यापारी
मंडी सचिव संजीव कुमार के साथ सोमवार को कथित रूप से भाजपा विधायक रितेश गुप्ता और उनके समर्थकों द्वारा मारपीट की गई थी. इसके अगले ही दिन प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए पांच घंटे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.
भाजपा नेताओं का विरोध
इस मामले ने भाजपा संगठन में भी हलचल मचा दी है. व्यापारियों और आढ़तियों के आक्रोश को देखते हुए भाजपा के कई वरिष्ठ नेता जिलाधिकारी से मिले और प्रशासन की कार्रवाई को मनमाना बताया. इस बीच मंडी सचिव से मारपीट मामले में भाजपा विधायक रितेश गुप्ता की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं. खुद विधायक ने भी मृतक को न्याय दिलाने की बात कही है.
डिप्टी सीएम ने की परिजनों से मुलाकात
घटना की जानकारी मिलते ही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बुधवार को मुरादाबाद पहुंचे. उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस में चेतन सैनी के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस दौरान कहा कि चिंता मत कीजिए, किसी को नहीं छोड़ा जाएगा. जो भी जिम्मेदार होगा, उस पर मुकदमा दर्ज होगा और कार्रवाई की जाएगी.
कितने साल पुरानी थी दूकान
मझोला स्थित मंडी समिति परिसर में चेतन सैनी पिछले 20 वर्षो से फल का कारोबार कर रहे थे. दुकान उनके पिता के नाम पर थी. मंगलवार को प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंडी में बनी अस्थाई दुकानों और टिनशेड को ध्वस्त कर दिया, इसी से आहत होकर चेतन ने रात को आत्मघाती कदम उठा लिया.