संभल हिंसा में दोहरे हत्याकांड का आरोपी मुल्ला अफरोज कोर्ट में पेश, आज आएगा अदालत का फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2764211

संभल हिंसा में दोहरे हत्याकांड का आरोपी मुल्ला अफरोज कोर्ट में पेश, आज आएगा अदालत का फैसला

Sambhal Latest News: संभल हिंसा के दौरान फायरिंग करने के आरोपी में मुल्ला अफरोज की जमानत अर्जी पर सोमवार यानी आज को सुनवाई होगी. कोर्ट में उसकी पेशी को देखते हुए जिला न्यायालय परिसर में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं.

 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

Sambhal Hindi News/सुनील सिंह: बहुचर्चित संभल हिंसा मामले में आरोपी शारिक साटा गैंग का सक्रिय सदस्य मुल्ला अफरोज को आज यानी सोमवार को  कड़ी सुरक्षा के बीच संभल जिला न्यायालय (चंदौसी) में पेश किया जाएगा. यह पहली बार है जब मुल्ला अफरोज इस मामले में अदालत के सामने हाजिर होगा. पुलिस ने  18 जनवरी को गिरफ्तार किया था. 

मुल्ला अफरोज पर हिंसा के दौरान दो युवकों बिलाल और अयान की हत्या का गंभीर आरोप है. आज डीजे (जिला न्यायाधीश) कोर्ट में बिलाल की हत्या के मामले की सुनवाई के साथ-साथ मुल्ला अफरोज की जमानत याचिका पर भी बहस होगी.वहीं, कल अयान की हत्या से जुड़े केस में भी मुल्ला अफरोज की पेशी होगी.

कोर्ट में उसकी पेशी को देखते हुए जिला न्यायालय परिसर में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं. न्यायालय में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की सघन तलाशी ली जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पुलिस प्रशासन किसी भी संभावित उपद्रव को रोकने के लिए पूरी तरह अलर्ट मोड में है. 
यह मामला अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है और आम जनता की नजरें इस पर टिकी हुई हैं कि अदालत इस पर क्या फैसला सुनाती है. \

और पढे़ं:  ज्‍योति मल्‍होत्रा के बाद यूपी में पकड़ा गया पाकिस्‍तानी ISI एजेंट, रामपुर में रहकर पाक के लिए कर रहा था जासूसी

TAGS

Trending news

;