Sambhal Jama Masjid News: संभल में नवंबर में हुई हिंसा के बाद से योगी आदित्यनाथ सरकार और स्थानीय पुलिस प्रशासन लगातार स्थानीय जनता में सुरक्षा और भरोसा कायम करने के लिए काम कर रहा है.
Trending Photos
Sambhal Latest News in Hindi:उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बहुल संभल जिले में कुछ महीनों पहले हुई हिंसा के बाद वहां अल्पसंख्यक हिन्दुओं में सुरक्षा का भरोसा कायम करने के तमाम उपाय किए गए हैं. जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी निर्माण के बाद दीपासराय में पुलिस चौकी बनाई जा रही है. खास बात यह है कि ये चौकी उन ईंट पत्थरों से बनाई जा रही है, जो हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस प्रशासन पर हमले के लिए इस्तेमाल किए थे. पुलिस प्रशासन का यह फैसला उन कट्टरपंथियों को जवाब माना जा रहा है, जो संभल में भय दहशत का माहौल कायम रखना चाहते हैं.
जानकारी के मुताबिक, जिन ईंट पथरों का प्रयोग कर उपद्रवियों ने 24 नवंबर को पुलिसकर्मियों पर हमला बोला था, उन्हीं ईंटों का प्रयोग संभल में नई पुलिस चौकियों के निर्माण में किया जा रहा है. संभल के लोगों में सुरक्षा की भावना पैद करने में इनका इस्तेमाल हो रहा है. चौकी दीपा सराय और चौकी हिंदू पुराखेड़ा को बनाने में इन ईंटों का इस्तेमाल हो रहा है.
जामा मस्जिद में पूजा अर्चना की मांग
उधर, हिन्दू संगठनों ने जामा मस्जिद को इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा विवादित ढांचा घोषित किए जाने के बाद वहां पूजा अर्चना का अधिकार मांगा है. उनका कहना है कि या तो नमाज पर प्रतिबंध लगाया जाए या फिर हिंदुओं को भी पूजा अर्चना का अधिकार दिया जाए.नैमिषारण्य तीर्थ के महंत बालयोगी दीनानाथ ने विवादित ढांचा जामा मस्जिद में हिंदू समुदाय को पूजा अर्चना के अधिकार की मांग की है. हाईकोर्ट ने जामा मस्जिद को विवादित ढांचा माना है.उन्होंने कोर्ट से विवादित ढांचे के विवाद के मामले की जल्द सुनवाई की मांग की है.विवादित ढांचे के हिंदुओं के हरिहर मंदिर होने का दावा करते हुए योगी ने कहा, सच को अधिक समय तक छिपाया नहीं जा सकता. हिंदू संगठनों के साथ तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन SDM वंदना मिश्रा को सौंपा. जामा मस्जिद सर्वे रिपोर्ट की सुनवाई के मामले में कोर्ट ने 28 अप्रैल की तारीख तय की है. कोर्ट के आदेश पर कोर्ट कमीशन ने 19 और 24 नवंबर को जामा मस्जिद का सर्वे किया था.
संभल में जुमे की नमाज के दिन पहुंचेगी त्रिशूल यात्रा
अंतरराष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद द्वारा आयोजित भगवा त्रिशूल यात्रा प्रयागराज महाकुंभ से चलकर गुरुवार को बदायूं पहुंच गई.शहर में यात्रा का स्वागत किया गया. इसके बाद यह यात्रा संभल जाएगी. इस भगवा त्रिशूल यात्रा में 12 ज्योतिर्लिंग, 4 धाम और 12 शक्तिपीठों की यात्रा साधु संत कर रहे हैं. रमजान के पहले जुमे की नमाज के दिन त्रिशूल यात्रा संभल पहुंचेगी. इसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है.
संभल में पुलिस का फ्लैग मार्च
संभल एसपी केके बिश्नोई ने कहा, संभल जिले में 38 जगहों पर स्थायी और अस्थायी पुलिस चौकियां हैं. कई पुलिस चौकी का निर्माण चल रहा है. फिलहाल सभी जगह नींव खोद दी गई है. कई जगहों पर एक मंजिल का काम पूरा हो गया है. सरकार से जो बजट मिला है, उसके आधार पर इन सबका निर्माण पुलिस और जनसेवकों के साथ मिलकर किया जा रहा है. 24 नवंबर को हुई हिंसा में उपद्रवियों द्वारा जो ईंट पत्थर इकट्ठा किए गए थे और पुलिस पर फेंके गए थे, वहीं ईंट पत्थर संभल के लोगों की सुरक्षा में इस्तेमाल हो रहे हैं. इनमें से कुछ चौकी दीप राय और चौकी हिंदू खेड़ा में इस्तेमाल हुई हैं.
संभल में पैदल मार्च, जुमे की नमाज पर अलर्ट
संभल सर्किल ऑफिसर अनुज कुमार चौधरी ने कहा, हमने शांति-व्यवस्था के लिए संभल में पैदल मार्च किया है ताकि शांति-व्यवस्था भंग न हो सके. माहौल खराब करने वालों को बख्शा न जाएगा. डीएम राजेंद्र पेंसिया का कहना है कि सात-आठ दिन पहले इसी तरह की बैठक के बाद शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. डीआईजी ने अधिकारियों के साथ संभल नगर में पैदल गश्त और मार्च-पास्ट किया है.
और पढ़ें
अबू आजमी के बाद मुनव्वर राणा के बेटे ने भड़काई औरंगजेब विवाद की चिंगारी, पोस्ट से मचा हंगामा