Sambhal News: संभल हिंसा के मामले में एक और पत्थरबाज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. संभल हिंसा के मामले में पुलिस अब तक 84 उपद्रवियों को जेल भेज चुकी है
Trending Photos
सुनील सिंह/संभल: संभल के मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी पत्थरबाज हब्बू उर्फ हसीब गिरफ्तार किया है. नखासा थाना पुलिस ने वीडियो और फोटो के आधार पर हब्बू उर्फ हसीब को पहचान कर अरेस्ट किया है. वह कादरी मस्जिद के पास सम्मन सईद, दीपा सराय का रहने वाला है. संभल हिंसा के मामले में पुलिस अब तक 84 उपद्रवियों को जेल भेज चुकी है. पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है.
कैमरे में कैद हुआ था आरोपी
जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध को लेकर हुई हिंसा के दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी और पुलिस की बाइकों में आग लगाते हुए CCTV कैमरे में आरोपी कैद हुआ था.पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद आरोपी को जेल भेज दिया. संभल हिंसा के मामले में पुलिस अब तक 84 उपद्रवियों को जेल भेज चुकी है. इससे पहले पुलिस दो हत्यारोपी, तीन महिला और मस्जिद सदर समेत 83 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
क्या बताया हब्बू ने...
पुलिस की पूछताछ में हब्बू ने बताया कि मस्जिद सर्वे की खबर सुनकर वह हिंदूपुरा खेड़ा, पक्का बाग और नखासा चौराहे पर गया था. वहां लोगों को धर्म का मामला बताकर इकट्ठा किया. फिर सभी ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की.
कब हुई थी संभल हिंसा
घटना 24 नवंबर को हुई थी. हिंदू पक्ष ने 19 नवंबर को चंदौसी की सिविल सीनियर डिवीजन कोर्ट में दावा किया था कि संभल की शाही जामा मस्जिद श्री हरिहर मंदिर है. इसी के बाद मस्जिद का पहला सर्वे 19 नवंबर की शाम को हुआ. दूसरे चरण का सर्वे 24 नवंबर को किया गया और इसी दौरान हजारों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की. संभल हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी.
संभल हिंसा के 5 महीने बाद अनुज चौधरी का ट्रांसफर, जानिए अब कहां मिली पोस्टिंग?
संभल की शाही जामा मस्जिद की होगी रंगाई पुताई, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस शर्त के साथ दी इजाजत