कहीं 46 तो कहीं 20 साल बाद हुआ शिवलिंग का रुद्राभिषेक, यूपी के वो शिव मंदिर जहां इस सावन में बरसों बाद हो रही पूजा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2839942

कहीं 46 तो कहीं 20 साल बाद हुआ शिवलिंग का रुद्राभिषेक, यूपी के वो शिव मंदिर जहां इस सावन में बरसों बाद हो रही पूजा

Sambhal News: यूपी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बीते कुछ महीनों में ऐसे कई मंदिरों के कपाट खुलवाए गए जो मुस्लिम बहुल इलाकों में होने की वजह से अनदेखी का शिकार हो रहे थे. आइये जानते हैं यूपी के ऐसे ही कुछ मंदिरों के बारे में जहां इस सावन कुछ में तो 4 से 5 दशक बाद शिवलिंग का रुद्राभिषेक हो रहा है.

कहीं 46 तो कहीं 20 साल बाद हुआ शिवलिंग का रुद्राभिषेक, यूपी के वो शिव मंदिर जहां इस सावन में बरसों बाद हो रही पूजा

सुनील सिंह/संभल: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ महीनों में मुस्लिम बहुल इलाकों में बंद पड़े कई मंदिरों को फिर से खुलवाया गया उनकी साफ-सफाई की गई और अब वहां पूजा हो रही है. ऐसा ही एक मंदिर संभल के मुस्लिम बहुल इलाके खग्गू सराय में भी खुलवाया गया था. इस मंदिर के कपाट दिसंबर 2024 में करीब चार दशक बाद खोले गए थे. और सावन के पहले सोमवार को इस मंदिर में 46 साल बाद भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया कांवड़ियों ने यहां पूजा अर्चना की. इस दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर पुलिस ने कड़ा पहरा दिखा. 

बता दें ,संभल के मुस्लिम बाहुल्य इलाके दीपा सराय इलाके के ख़ग्गू सराय में लगभग 10 महीने पहले अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान प्रशासन को प्राचीन कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर मिला था, जिसके बाद प्रशासन ने पिछले 46 से बंद मंदिर के बंद कपाट को खुलवाकर मंदिर में पूजा अर्चना शुरू करवाई थी. आज श्रावण के पहले सोमवार को यह पहला अवसर है ,जब कांवड़ियों ने श्रावण के पहले सोमवार को 46 साल बाद भगवान भोले शंकर के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया है 

अमेठी के मुसाफिर खाना मंदिर में 20 साल बाद पूजा 
इसी साल फरवरी में उत्तर प्रदेश के अमेठी में 20 साल से बंद पड़े मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के औरंगाबाद में बंद पड़े शिव मंदिर को खुलवाया गया था. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान खुलवाए गए मंदिर में भी इस सावन 20 साल बाद भगवान शिव का जलाभिषेक हो रहा है. सावन के पहले सोमवार इस मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े और हर-हर महादेव के जयकारे गूंजे.  

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में हैं दुनिया के सबसे ऊंचे 5 शिव मंदिर, कहीं भुजा तो कहीं जटाओं की होती है पूजा

मुजफ्फरनगर का 600 साल पुराना शिव मंदिर
इसी साल फरवरी में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के मीरापुर कस्बे में भी एक प्राचीन शिव मंदिर मिला था जो 600 साल पुराना मराठा कालीन शिव मंदिर बताया जाता है. मुस्लिम बहुल इलाके में स्थित इस मंदिर में भी इस सावन बरसों बाद भगवान शिव का रुद्राभिषेक हो रहा है और सावन के पहले सोमवार यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचे. 

ये भी पढ़ें: यूपी का प्राचीन शिव मंदिर, जहां दुनिया के पहले कांवड़िये ने किया था जलाभिषेक, सावन में उमड़ता है आस्था का सैलाब

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

TAGS

Trending news

;