Jaunpur News: हादसा या हत्या? जौनपुर में रेलवे ट्रैक पर मिले दो युवकों के शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2874739

Jaunpur News: हादसा या हत्या? जौनपुर में रेलवे ट्रैक पर मिले दो युवकों के शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले में रेलवे ट्रैक पर दो युवकों के शव मिले हैं, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाय है. दोनों चचेरे भाई थे. दोनों युवक घर से राखी बंधवाने के बाद घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे.

 

Jaunpur News
Jaunpur News

जौनपुर/अजीत सिंह: यूपी के जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के पास रविवार सुबह रेलवे ट्रैक पर दो युवकों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई. ये शव स्टेशन से करीब 500 मीटर दूर मिले. मृतकों की पहचान गब्बर और चंदू सोनकर के रूप में हुई है, जो एक ही परिवार के चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. मौत की खबर मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और हत्या का आरोप लगाया. उनका कहना है कि शवों पर कई जगह चोट के निशान हैं, जिससे साफ है कि यह रेल हादसा नहीं, बल्कि हत्या के बाद शवों को ट्रैक पर फेंका गया है. परिजनों का तर्क है कि अगर ट्रेन से कटने की घटना होती, तो शव की स्थिति अलग होती.

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक घर से राखी बंधवाने के बाद घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे. परिजनों का कहना है कि राखी के बाद किसी ने फोन कर उन्हें बुलाया था. घर से निकलते समय दोनों ने कहा था कि वे बाजार जा रहे हैं, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे. वहीं, दोनों युवकों के मोबाइल फोन अभी तक बरामद नहीं हुए हैं.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
रक्षाबंधन पर घर में खुशियों के बीच आई मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया. फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

य़ह भी पढ़ें - Jaunpur News: जौनपुर में बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा, PWD ने कागजों पर बना दी सड़क! जेई समेत तीन अधिकारियों पर एक्शन

य़ह भी पढ़ें - Jaunpur News: जौनपुर में बाढ़ से बेहाल बीरभानपुर के ग्रामीण, घरों में भरा पानी, मदद के इंतजार में बेबस आंखें

य़ह भी पढ़ें - जौनपुर के शुभलाल ने किया ऐसा कमाल, स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का राष्ट्रपति भवन से आया न्योता

 

 

TAGS

Trending news

;