रक्षाबंधन पर पनीर में निकली ‘गंदी चीज’, उन्नाव में शिवभक्त के साथ रेस्टोरेंट ने की आस्था से खिलवाड़
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2874653

रक्षाबंधन पर पनीर में निकली ‘गंदी चीज’, उन्नाव में शिवभक्त के साथ रेस्टोरेंट ने की आस्था से खिलवाड़

Unnao News: रक्षाबंधन के दिन उन्नाव से चौका देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर धीरज सिंह नाम का एक युवक रेस्टोरेंट से खाने के लिए ऑर्डर करता है. लेकिन जब आर्डर आता है तो उसमें ऐसा कुछ दिखता है कि पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल बन जाता है.  

 

man accused restaurant of serving meat pieces in paneer
man accused restaurant of serving meat pieces in paneer

Unnao News/ज्ञानेंद्र प्रताप: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां पर  रक्षाबंधन के दिन धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. बताया जा रहा है कि एक परिवार ने  खाने के लिए ऑनलाइन पनीर और रोटी का इस रेस्टोरेंट से ऑर्डर किया था. लेकिन पनीर की सब्जी में मांस के टुकड़े निकल गया. घटना के बाद से इलाके में आक्रोश का माहौल है. 

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला उन्नाव के मगरवारा इलाके की बताई जा रही है. जहां पर शिव मंदिर के सेवादार और शिवभक्त धीरज सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने परिवार के लिए ऑनलाइन पनीर और रोटी का ऑर्डर अल हबीब रेस्टोरेंट से किया, लेकिन पनीर की सब्जी में मांस के टुकडा निकला. 

वहीं इस संबंध ने धीरज सिंह का कहना है कि वह पूरी तरह शाकाहारी हैं. आज तक उन्होंने कभी भी मांसाहारी भोजन का हाथ तक नहीं लगाया है.ऐसे में त्यौहार के दिन इस तरह का भोजन आना हमारी आस्था से साथ खिलवाड़ किया गया है. इस दौरान ये भी कहा कि उन्होंने इस मामले की शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ और खाद्य विभाग के अधिकारियों से किया है. अब यही देखना होगा कि आगे की कार्रवाई क्या होती है. फिलहाल ये मामला पूरे जिले में चर्चाओं का विषय बना हुआ है.

और पढे़ं;  तंदूरी खाने बैठे तो थाली में निकला 'सरप्राइज', कानपुर के नामी ढाबे में हो रहा सेहत से खिलवाड़

गुडन्यूज! यूपी में एक और स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, इन जिलों को होगा सीधा लाभ
 

TAGS

Trending news

;