Sambhal News: संभल में जनेटा शरीफ की दरगाह पर चलेगा पीला पंजा ? जांच में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2715125

Sambhal News: संभल में जनेटा शरीफ की दरगाह पर चलेगा पीला पंजा ? जांच में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का खुलासा

Sambhal News: संभल की मशहूर जनेटा शरीफ की दरगाह को लेकर प्रशासन की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. पता चला है कि दरगाह की आड़ में सरकारी जमीन पर कब्जा किया है.  प्रशासन ने दरगाह कमेटी द्वारा जमीन के दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर बड़ी कार्रवाई की बात कही है. 

Sambhal News: संभल में जनेटा शरीफ की दरगाह पर चलेगा पीला पंजा ? जांच में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का खुलासा

Sambhal/Sunil Singh: जिले की चर्चित जनेटा शरीफ दरगाह को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. प्रशासन की जांच में दरगाह कमेटी पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने और बक्फ प्रॉपर्टी को निजी उपयोग में लेने के गंभीर आरोप सामने आए हैं.

चंदौसी तहसील के तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया है कि दरगाह की जमीन बक्फ की नहीं है। राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में यह सरकारी संपत्ति दर्ज है। उन्होंने कहा कि दरगाह कमेटी ने बक्फ के नाम पर आतंक जैसा माहौल बना रखा है।  

जांच में मिले चौंकाने वाले तथ्य
प्रशासनिक टीम ने दरगाह कमेटी से दस्तावेज मांगे हैं. अब तक लीगल दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. तहसीलदार ने बताया कि पिछले सात वर्षों से बक्फ संपत्तियों की देखभाल के लिए मुतवल्ली की नियुक्ति नहीं हुई है. इस दौरान बक्फ संपत्तियों का उपयोग निजी स्वार्थ के लिए किया गया. 

दरगाह परिसर में अवैध अस्पताल संचालित किए जाने की शिकायतें भी प्रशासन को मिली हैं. इसके अलावा सरकारी जमीन पर ईदगाह बनाने की बात भी सामने आई है. 

उर्स पर प्रशासन की सख्ती
हर साल दरगाह पर विशाल उर्स का आयोजन होता है, जिसमें देशभर से हजारों लोग जुटते हैं. लेकिन इस बार प्रशासन ने उर्स के आयोजन पर रोक लगा दी है. 

कार्रवाई की तैयारी
प्रशासन द्वारा दरगाह कमेटी के दस्तावेजों की समीक्षा की जा रही है. तहसीलदार ने संकेत दिया है कि अगर दस्तावेज सही नहीं पाए गए, तो जल्द ही दरगाह पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है.  

जनेटा शरीफ दरगाह का यह मामला प्रशासनिक सख्ती और बक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग की सच्चाई को उजागर करता है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: सपा सांसद बर्क पर सवालों की झड़ी, संभल हिंसा मामले में SIT ने पूछे तीखे सवाल, वकीलों की फौज के साथ पहुंचे

TAGS

Trending news

;