Noida Skywalk: नोएडा सेक्टर-62 में मॉडल टाउन गोलचक्कर पर शून्य के आकार का स्काईवॉक बनाया जाएगा. इसके बनने से जाम की समस्या कम होगी और पैदल यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी. जानें और क्या होगा खास
Trending Photos
Noida Skywalk:नोएडा वालों को जल्द ही जाम की समस्या से राहत मिलने वाली है.नोएडा में शून्य आकार का स्काईवॉक बनने वाला है. ये स्काईवॉक सेक्टर-62 के मॉडल टाउन गोलचक्कर पर जीरो स्काईवॉक बनाया जाएगा. प्रतिदिन लाखों यात्री मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, दिल्ली से आने-जाने वाले शामिल हैं. आईआईटी दिल्ली से इसकी डिजाइन और बजट को मंजूरी मिल गई है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
जारी होगी टेंडर, लग सकता एक साल का समय
अब नोएडा प्राधिकरण प्रक्रिया पूरी कर 10-12 दिनों में इसके लिए टेंडर जारी करेगी. ऐसा कहा जा रहा है कि इस जीरो आकार वाले स्काईवॉक को बनने में लगभग 1 साल का समय लग सकता है. इस स्काईवॉक के निर्माण में 34.24 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
जीरो आकार में बनेगा स्काईवॉक
यह स्काईवॉक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बने एफओबी को छोड़ते हुए छिजारसी की तरफ जीरो आकार में बनाया जाएगा. मॉडल टाउन गोलचक्कर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से सटा हुआ है. एक्सप्रेसवे से इस गोलचक्कर से आकर व्हीकल नोएडा में एंट्री करते हैं. इन जगहों पर ऑटो वालों का काफी जमावड़ा रहता है और अक्सर जाम जैसे हालात रहते हैं. अथॉरिटी ने इस समस्या को देखते हुए पिछले साल यहां पर स्काईवॉक बनाने का निर्णय लिया था.
आईआईटी से मिली मंजूरी
करीब एक महीने पहले इसका डिजाइन और लागत तैयार कर मंजूरी के लिए आईआईटी दिल्ली को भेजा गया था. अब आईआईटी ने मंजूरी दे दी है. नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यह स्काईवॉक 530 मीटर लंबा और 4 मीटर चौड़ा होगा.
कैसे कनेक्ट करेगा स्काईवॉक?
मिली जानकारी के अनुसार, ये जीरो आकार वाला स्काईवॉक 530 मीटर लंबा और चार मीटर चौड़ा होने वाला है. इसे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर खोड़ा कॉलोनी की तरफ बने एफओबी को जोड़ते हुए बनाने की योजना है. इसके बाद जीरो आकार में छिजारसी की तरफ बनेगा. इस स्काईवॉक पर सेक्टर-62, 63 और छिजारसी की तरफ चढ़ने-उतरने की सुविधा मिलेगी. नोएडा की तरफ एस्केलेटर (स्वचलित सीढ़ियां) लगाए जाएंगे. इसके अलावा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के कोनों पर दो लिफ्ट लगाई जाएंगीआने वाले समय में यहां पर भी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को जोड़ते हुए नया एफओबी बनाया जाएगा. इससे जाम से मु्क्ति मिलेगी.