Noida Aaj Ka Mausam: दिल्ली से सटे नोएडा में भीषण गर्मी की मार लोग झेल रहे हैं. यहां पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है. उमस और गर्मी से लोगों का जीना मुहाल है. हालांकि, मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है.
Trending Photos
Noida Aaj Ka Mausam: नोएडा में भीषण गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. शुक्रवार को भी तामपान 45 डिग्री के पार पहुंच गया. मौसम विभाग ने भी नोएडा में दो दिनों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. जिला प्रशासन की ओर से भी लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है. हालांकि, इस बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है. मौसम विभाग ने नोएडा में मॉनसून की एंट्री को लेकर बड़ा अपडेट दे दिया है.
हीट वेव से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक, बीते दिन गुरुवार को नोएडा का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार गया था. हालात यह है कि यहां 50 डिग्री सेल्सियस तापमान महसूस हो रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों शुक्रवार और शनिवार के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो इन दो दिनों के बाद नोएडा के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
इस दिन नोएडा बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, दो दिन के बाद 16 जून से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 16 जून से नोएडा के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. बारिश का दौर दो से तीन दिनों तक रह सकता है. इस दौरान तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. 27 जून तक मॉनसून की एंट्री हो सकती है.
गाजियाबाद में भी गर्मी से अभी राहत नहीं
नोएडा से सटे गाजियाबाद में भी गर्मी का प्रकोप जारी है. गाजियाबाद में भी मौसम में दो दिनों के बाद ही बदलाव देखने को मिल सकता है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद ही गर्मी से राहत मिलेगी. गाजियाबाद के पॉश इलाकों में दोहरी मार पड़ रही है. भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती जारी है. दिन हो या रात बिजली की आवाजाही से लोग परेशान हैं. गाजियागाद में भी तापमान 40 डिग्री पार कर चुका है.
यह भी पढ़ें : Noida Weather: तंदूर की तरह तप रहा नोएडा, AC कूलर-पंखे सब फेल, जानें भीषण गर्मी से कब मिलेगी राहत?
यह भी पढ़ें : Kanpur Weather: कानपुर में भयंकर गर्मी से लोग बेहाल, 45 डिग्री तक पहुंचा पारा, जानिए कब होगी झमाझम बारिश?