Noida Aaj Ka Mausam: नोएडा में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से कम रहा, लेकिन उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है. नोएडा में भी लोगों को मॉनसून की बारिश का इंतजार है. मौसम विभाग ने नोएडा में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.
Trending Photos
Noida Aaj Ka Mausam: यूपी के अधिकांश जिलों में मॉनसून की बारिश शुरू हो गई. उमस से परेशान नोएडा वालों को मॉनसून की बारिश का इंतजार है. इनका ये इंतजार खत्म होने जा रहा है. मौसम विभाग ने झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. आइये देखते हैं बारिश को लेकर मौसम विभाग की अपडेट क्या है?....
नोएडा में कब होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है. संभावना है कि सोमवार रात को बौंछार पड़ सकती है. इसके बाद मंगलवार को भी दिनभर बादलों की आवाजाही रहेगी. इस दौरान बारिश की भी संभावना है. तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. इस सप्ताह के अंत तक मॉनसून के भी पहुंचने की संभावना है.
यूपी के इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के मेरठ, नोएडा, बागपत, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, अररिया, कानपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, महोबा, हमीरपुर, झांसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, चित्रकूट, संत रविदास नगर, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा और जालौन में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही कहीं-कहीं आंधी-तूफान के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.
पूर्वी यूपी में झमाझम हो रही बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी यूपी के जिलों में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. गोरखपुर में सोमवार सुबह से शुरू हुई बारिश शाम तक हुई. गोरखपुर में मौसम विभाग की ओर से अरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सुबह से हुई अत्यधिक बारिश के कारण महानगर के कई स्थानों की सड़कों पर पानी जमा हो गया. गरज चमक के साथ जनपद के सभी स्थानों पर भारी बारिश हुई. इस दौरान आसमान से डराने वाली कड़क बिजली की आवाज के साथ बादल आते जाते रहे.
यह भी पढ़ें : नोएडा में मॉनसून की बारिश का इंतजार खत्म होगा!, मौसम विभाग ने बताया कब बरसेंगे मेघ?
यह भी पढ़ें : झमाझम बारिश का काउंटडाउन शुरू! पूरे हफ्ते बारिश में भीगेगा नोएडा-गाजियाबाद