UP Politics: मायावती की पार्टी बीएसपी प्रयागराज मंडल में दलित और मुस्लिम कार्ड खेलने की तैयारी में लग गई है. विधानसभा चुनाव 2027 के लिए बसपा ने मुनकाद अली और गयाचरण दिनकर को प्रयागराज मंडल का प्रभारी बनाया है.
Trending Photos
UP Politics: बहुजन समाज पार्टी प्रयागराज मंडल में दलित और मुस्लिम कार्ड खेलने की तैयारी में है. बसपा ने मुनकाद अली और गयाचरण दिनकर को प्रयागराज मंडल का प्रभारी बनाया है. बसपा पूर्व सांसद मुनकाद अली और गयाचरण दिनकर के बहाने दलित और मुस्लिम कार्ड खेलने की तैयारी में है. मायावती अति पिछड़ों और पिछड़ों को संगठित कर, पिछली सरकारों में किए गए कार्यों को गिनाकर जनाधार वापस पाने की कोशिश कर रही हैं.
कैडर नेताओं में होती है गिनती
मुनकाद अली और गयाचरण दिनकर की बीएसपी के कैडर नेताओं में गिनती होती है. दोनों मंडल प्रभारियों पर बीएसपी के कैडर को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. दोनों को विधानसभा चुनाव 2027 से पहले प्रयागराज मंडल में संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है. मुनकाद अली पश्चिमी यूपी के मेरठ के रहने वाले हैं. मुनकाद अली राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. गयाचरण दिनकर बांदा के रहने वाले हैं और पूर्व मंत्री रहें हैं.
आलोक कुमार घोसी विधानसभा के अध्यक्ष
अभी हाल ही में संगठन मजबूत करने का लक्ष्य बैठक में मायावती के आदेश पर आलोक कुमार रंजन को विधानसभा घोसी का अध्यक्ष नियुक्त किया. आलोक कुमार घोसी को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत देने की जिम्मेदारी दी गई है.
आकाश आनंद की वापसी से भी बसपा का आत्मविश्वास बढ़ा
एक तरफ जहां बसपा की नजर पिछड़े और अति पिछ़ड़ों पर है तो वहीं दूसरी तरफ आकाश आनंद की वापसी से भी बसपा का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. आकाश आनंद को युवाओं को जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है. युवा वर्ग में वो बहुत लोकप्रिय हैं, युवा ख़ुद को उनसे कनेक्ट भी कर पाते हैं.
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!