YouTuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा का यूपी कनेक्शन, प्रयागराज, काशी, मथुरा और अयोध्या में बनाए वीडियो, जानें कब-कहां और किससे मिली?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2765231

YouTuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा का यूपी कनेक्शन, प्रयागराज, काशी, मथुरा और अयोध्या में बनाए वीडियो, जानें कब-कहां और किससे मिली?

YouTuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पिछले कई महीनों से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रही थी. वह प्रयागराज, मथुरा, वृंदावन और काशी भी गई थी. उसने यहां से भी वीडियो बनाए थे. पढ़िए पूरी डिटेल...

YouTuber Jyoti Malhotra
YouTuber Jyoti Malhotra

YouTuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा इन दिनों सुर्खियों में है. वह कई महीनों से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रही थी. अब जो खुलासा हुआ है उसने सबको चौंका दिया है. ज्योति मल्होत्रा ने यूपी के कई मंदिरों की सूचनाएं जुटाई थी. महाकुंभ के दौरान वह प्रयागराज गई थी. इसके साथ ही ज्योति काशी, अयोध्या, मथुरा और वृंदावन भी गई थी. 

कई मंदिरों की जुटाई सूचनाएं
जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति कई बार काशी और प्रयागराज की तरह मथुरा और वृंदावन में मंदिरों के दर्शन किए और वीडियो बनाया. कहा जा रहा है कि उसने इन मंदिरों से वीडियो बनाए थे और यूट्यूब पर अपलोड किए थे. इन यात्राओं के दौरान उसके साथ कुछ और लड़कियां भी थीं. इसके साथ-साथ ज्योति यूपी के ज्यादातर धार्मिक शहरों में घूमी. यहां मंदिरों और फेमस स्थान के वीडियो और जानकारी जुटाई. ज्योति वृंदावन के एक युवक के संपर्क में थी. युवक की तलाश में सेना पुलिस भी 18 मई को वृंदावन पहुंची थी. यही नहीं पिछले 5 साल में 6 बार काशी आई. यहां काशी विश्वनाथ दरबार और गंगा घाटों के वीडियो बनाए. 

पुलिस से लेकर इंटेलिजेंस तक अलर्ट
ज्योति के बार-बार काशी आने का पता चलते ही पुलिस महकमे से लेकर इंटेलिजेंस अलर्ट हो गई है. वह वाराणसी, मथुरा, अयोध्या और प्रयागराज कब-कब आई? वह कहां-कहां गई? उसके साथ कौन-कौन लोग थे? वह कहां ठहरी? किन लोगों से मुलाकात की और क्या जानकारी जुटाई? इन सभी बिंदुओं पर पुलिस के साथ खुफिया तंत्र जानकारी जुटा रहा है. 15 मई को पुलिस ने ज्योति को उसके घर से अरेस्ट किया था. उस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है. उसके खिलाफ हरियाणा के हिसार सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया गया था. 

काशी की गंगा में नाव की सवारी 
ज्योति के इंस्टाग्राम पर मौजूद वीडियो में वह काशी में गंगा में नाव की सवारी करती नजर आ रही है. एक अन्य वीडियो में उसके साथ कुछ सहेलियां भी गंगा नदी में नाव पर घूमती नजर आ रही हैं. बीते 6 महीने में वह 3 बार वाराणसी आई थी. हालांकि, इंस्टाग्राम पर मौजूद अकाउंट Travelwithjo1 को सस्पेंड कर दिया गया है. ज्योति ने दिसंबर 2023 से फरवरी 2025 के बीच कई बार वाराणसी यात्रा की थी. एक बार वह दिल्ली से बस से वाराणसी आई थी. 9 दिसंबर 2024 को उसने अपने youtube चैनल Travelwithjo1 पर अपलोड किया था. 

यह भी पढ़ें: दो बच्‍चों की मां चचेरे ससुर के साथ फरार, पति ने बीवी को ढूंढने के लिए रखा 20 हजार का इनाम

TAGS

Trending news

;