कौशांबी में कुदरत का कहर, महिलाओं पर गिरी आसमानी बिजली, किशोरी समेत दो की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2819334

कौशांबी में कुदरत का कहर, महिलाओं पर गिरी आसमानी बिजली, किशोरी समेत दो की मौत

Kaushambi News: कौशांबी से एक रोंगटे खडे़ कर देने वाला मामला सामने आया है. जहा पर खेत में धान की रोपाई कर रहीं महिलाओं पर अचानक आकाशीय बिजली गिर पड़ी. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर

Kaushambi Hindi News/अली मुक्ता: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में शनिवार को कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया कि पूरा गांव सदमे में डूब गया. खेत में धान की रोपाई कर रहीं महिलाओं पर अचानक आकाशीय बिजली गिर पड़ी. इस दिल दहला देने वाली घटना में 16 वर्षीय किशोरी संगीता और 45 वर्षीय महिला भगवती देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं. दोनों घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला मंझनपुर तहसील के अमुरा गांव की बताई जा रही है. जहां पर खेत में धान की रोपाई कर रहीं महिलाओं और एक किशोरी पर आकाशीय बिजली गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में एक 16 वर्षीय किशोरी समेत दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गईं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खेतों में महिलाएं धान की रोपाई कर रही थीं, तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली गिरने लगी. इसी दौरान बिजली की एक चपेट में आकर 16 वर्षीय संगीता और 45 वर्षीय भगवती देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य महिलाएं झुलस गईं.

घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर मौके पर पहुंचे मंझनपुर तहसीलदार ने स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों को दैविक आपदा राहत कोष के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और लोग इस हादसे से स्तब्ध हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता प्रदान की जाए.

और पढे़ं: 

लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, झपकी लेते बस ड्राइवर ने मारी ट्रक में टक्कर, चीख-पुकार से दहला हाईवे

अब नहीं करूंगा चोरी... गाजियाबाद में देर रात मुठभेड़, बैंक लूट की फिराक में थे दो शातिर लुटेरे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

TAGS

Trending news

;