कौशांबी में कूलर बना काल! स्विच पर हाथ रखते ही तड़प-तड़पकर मौत, आप भी बरतें ये सावधानी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2779543

कौशांबी में कूलर बना काल! स्विच पर हाथ रखते ही तड़प-तड़पकर मौत, आप भी बरतें ये सावधानी

Kaushambi News: यूपी के कौशांबी जिले में एक कूलर युवक के लिए मौत बन गया. स्विच पर हाथ रखते ही युवक की जान चली गई. हादसे में मौत के चलते परिजनों में ग़म का माहौल है.

सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

अली मुक्तेदा/कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. युवक की मौत की वजह से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे में मौत के चलते परिजनों में ग़म का माहौल है.

कोखराज थाना क्षेत्र की घटना
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के तड़हर गांव की है. जहां गांव के रहने वाले 30 वर्षीय ओमप्रकाश रात में खाना-पीना खाने के बाद सोने के लिए कमरे में पहुंचा, जैसे ही उसने कूलर चालू करने के लिए स्विच पर हाथ रखा, अचानक करेंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई.

परिवार में मचा कोहराम, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
इस घटना से परिजनों में हाहाकार मच गया. ओमप्रकाश की करंट लगने से मौत की सूचना ग्रामीणों ने कोखराज थाने की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोखराज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक अहमदाबाद में काम करता था, इन दिनों वह गर्मी की छुट्टी लेकर गाँव घूमने आया था.

लापरवाही हो सकती है जानलेवा
गर्मी के मौसम में हर घर में कूलर चलता है. लेकिन ज़रा सी लापरवाही बड़ी मुसीबत बन जाती है. कूलर को सीधे ज़मीन पर रखना, और उसके आसपास पानी भरना, करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है. हर साल कई हादसे इसी लापरवाही की वजह से होते हैं. कूलर को हमेशा ईंट या स्टैंड पर रखें, तो हादसों में कमी हो सकती है.

यह भी पढ़ें- कौन है अंकिता भंडारी? उत्तराखंड के सनसनीखेज हत्याकांड में तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा

यह भी पढ़ें-  24 घंटे में 6 जिलों में एनकाउंटर, UP पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, दबोचे गए शातिर बदमाश

 

 

 

TAGS

Trending news

;