Sambhal News: संभल के चंदौसी में सीओ अनुज चौधरी का सिंघम स्टाइल खूब वायरल हो रहा है. कुछ दिनों पहले अनुज चौधरी ने जिस स्कूल में छापामारकर अवैध गतिविधियों का खुलासा किया तो उसके संचालक ने बुलडोजर कार्रवाई से पहले ही स्कूल पर हथौड़ा चलवाना शुरू कर दिया.
Trending Photos
सुनील सिंह/संभल: चंदौसी में भी यूपी पुलिस के सुपरकॉप सीओ अनुज चौधरी का सिंघम स्टाइल जारी है. कुछ दिन पहले सीओ अनुज चौधरी ने एक प्राइवेट स्कूल पर छापा मारा था. छापे में खुलासा हुआ था कि स्कूल का निर्माण अवैधरुप से कराया गया था . खुलासा हुआ था कि स्कूल नगर पालिका की जमीन पर अवैध रूप से बना है. जिसके बाद एसडीएम विनय मिश्र ने स्कूल संचालक को स्कूल का अवैध निर्माण तुड़वाने का अल्टीमेटम दिया था.
बुलडोजर एक्शन के डर से संचालक ने स्कूल पर चलवाया हथौड़ा
प्रशासन के अल्टीमेटम के बाद निजी स्कूल संचालक बुलडोजर कार्रवाई को लेकर बहुत डरा हुआ था, लेकिन इससे पहले कि प्रशासन का बुलडोजर स्कूल के अवैध निर्माण पर कार्रवाई करता, स्कूल संचालक ने खुद ही मजदूरों को लगाकार अवैध निर्माण गिरवाना शुरू कर दिया. स्कूल संचालक खुद मजदूरों से कह रहा था कि जल्दी-जल्दी हथौड़ा चलाओ नहीं तो सीओ साहब पुलिस दल और बुलडोजर के साथ आते होंगे.
ये भी पढ़ें: सीओ अनुज चौधरी ने तोड़ा स्कूल का ताला, सिंघम स्टाइल में मारी एंट्री, अंदर के नजारे ने पूरी पुलिस टीम को चौंकाया
अवैध रजा ए मुस्तफा मस्जिद पर कार्रवाई के दौरान हुआ था खुलासा!
बता दें कि अवैध रूप से बना यह निजी स्कूल वारिस नगर में है. कुछ दिन पहले यहीं पास में ही अवैध रूप से बनी रजा-ए-मुस्तफा मस्जिद पर बुलडोजर कार्रवाई हुई थी. प्रशासन बुलडोजर लेकर मस्जिद का मलवा हटवाने के पहुंचा था, इस दौरान निगम की टीम और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सीओ अनुज चौधरी भी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पहुंचे थे. तभी पास ही के एक निजी स्कूल को लेकर सीओ अनुज चौधरी को कुछ आशंका हुई. सीओ अनुज चौधरी स्कूल के गेट पर पहुंचे, तो वहां ताला लगा था. अनुज चौधरी ने ताला तोड़कर जब स्कूल में एंट्री की तो उनके साथ मौजूद पुलिस दल भी दंग रह गया. स्कूल में अवैध रूप से गौवंश रखने का खुलासा हुआ. इसके अलावा और भी अवैध काम के सबूत मिले. जांच में पता चला कि स्कूल नगर पालिका की जमीन पर अवैध रूप से बनवाया गया था.