UP first flyover: यूपी के किस शहर ने बनते हुए देखा था पहला फ्लाईओवर, किसने रखी थी नींव?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2842369

UP first flyover: यूपी के किस शहर ने बनते हुए देखा था पहला फ्लाईओवर, किसने रखी थी नींव?

UP first flyover: छोटा शहर हो या बड़ा शहर, फ्लाईओवर आपको दिख जाएंगे. ये शहर के यातायात को सुगम करने का काम करते हैं. क्या आप जानते हैं कि यूपी में कब पहला फ्लाईओवर बना या इसकी नींव कब पड़ी.

UP first flyover
UP first flyover

UP first flyover: उत्तर प्रदेश देश का बड़ा राज्य है. यहां पर संस्कृतियों का समागम भी है तो विविधता भी है. हर जिले की अपनी खासियत है. आज यूपी में हर जगह पर सड़कों का जाल बिछा हुआ है. यूपी में एक्सप्रेसवे के लगातार विस्तार से विकास की नई गाथा लिखी जा रही है. सड़कें, पुल, एक्सप्रेसवे शहर के साथ-साथ पूरे प्रदेश के यातायात को सुगम करने का काम करते हैं. जब आप किसी फ्लाईओवर पर चल रहे हों तो कभी आपके दिमाग में आता ही होगा कि सबसे पहले यूपी में कहां पर और कब बना. हम बताते हैं कि यूपी में पहला फ्लाईओवर कब बना और किसने इसकी नींव रखी.

लखनऊ में पहले फ्लाईओवर की नींव पड़ी
जब लोग उत्तर प्रदेश  में फ्लाईओवर नहीं जानते थे, तब 1989 में लखनऊ में पहले फ्लाईओवर की नींव पड़ी थी. यह शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था.इसके निर्माण से शहर के विभिन्न हिस्सों में आवागमन आसान हो गया और जाम की समस्या में भी कमी आई. लखनऊ को प्राचीन काल में लक्ष्मणपुर और लखनपुर के नाम से जाना जाता था. कहा जाता है कि अयोध्या के राम ने लक्ष्मण को लखनऊ भेंट किया था. 

लखनऊ के पहले फ्लाईओवर के सूत्रधार थे पू्र्व सीएम एनडी तिवारी
इस पहले फ्लाईओवर के सूत्रधार तात्कालीक सीएम एनडी तिवारी थे.  उस दौर में उन्होंने इसके लिए पांच करोड़ रुपये का बजट दिया था. शहर में उसके बाद ही फ्लाईओवर बनने शुरू हुए. एनडी तिवारी हमेशा आधुनिक सोच के साथ चलने वालों नेता थे. यही वजह से है कि हॉट मिक्स प्लांट रोड उनके समय में ही बनना शुरू हुई थीं.  इसके बाद सड़कों की लाइफ ज्यादा होने लगी.

सबसे ज्यादा पावर प्लांट लगाए गए 
गऊघाट के पास बने दूसरा और तीसरा वॉटर वर्क्स भी एनडी तिवारी की ही देन है. इससे आज साफ पानी मिल रहा है. चौक में बना नेहरू युवा केंद्र भी इन्होंने ही बनवाया था. दोनों वाटर प्लांट, नेहरू युवा केंद्र, आधुनिक तकनीक से सड़कों का निर्माण इनके ही कार्यकाल शुरू हुआ. पूर्व सीएम एनडी तिवारी के समय ही सबसे ज्यादा पावर प्लांट लगाए गए थे.

डिस्क्लेमर- लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

ये है यूपी का मरीन ड्राइव, गोरखपुर में गोवा के समंदर जैसी मस्ती, रोज आते हैं हजारों सैलानी

 

TAGS

Trending news

;