यूपी, एमपी के धार्मिक स्थल एक-दूसरे से जुड़ेंगे, बनेगा गंगा-नर्मदा कॉरिडोर, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2817096

यूपी, एमपी के धार्मिक स्थल एक-दूसरे से जुड़ेंगे, बनेगा गंगा-नर्मदा कॉरिडोर, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

Ganga Narmada Corridor News: पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थलों को गंगा नर्मदा कॉरिडोर के माध्यम से जोड़ा जाएगा. इसी मकसद से लखनऊ में एक एमओयू साइन किया गया. 

यूपी, एमपी के धार्मिक स्थल एक-दूसरे से जुड़ेंगे, बनेगा गंगा-नर्मदा कॉरिडोर, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

Lucknow News: यूपी और एमपी में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यूपी पर्यटन और एमपी पर्यटन विभाग एक साथ मिलकर धार्मिक स्थलों के बीच कॉरिडोर तैयार करने जा रहा है. मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग की तरफ से लखनऊ में किए गए रोड शो कार्यक्रम के दौरान एमपी पर्यटन के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मौजूद धार्मिक स्थल जैसे मथुरा अयोध्या चित्रकूट प्रयागराज विंध्याचल समेत अन्य धार्मिक स्थलों को एमपी के धार्मिक स्थल और टूरिस्ट प्लेस से कॉरिडोर के जरिए जोड़ने का काम किया जाएगा जिससे इन दोनों जगह पर आने वाले पर्यटकों को सहूलियत मिले और दोनों प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिले. लखनऊ के अलावा यूपी के अन्य जिलों में भी एमपी टूरिज्म विभाग की तरफ से रोड शो के कार्यक्रम किए जाएंगे. इस मौके पर एमपी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी और यूपी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मौजूद रहे.

रोजगार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दोनों ही राज्यों के पर्यटन में काफी समानता है. काशी का विश्वनाथ मंदिर और एमपी के उज्जैन का महाकाल मंदिर दुनियाभर से लोगों को आकर्षिक करता है. इन दोनों की ज्योतिर्लिंगों को जोड़ने के लिए काशी विश्वनाथ महाकाल एक्सप्रेस भी चलती है. इसी तरह गंगा-नर्मदा कॉरिडोर बनने से  प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी, ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर से गुजरने वाले इस गलियारे से दोनों ही राज्यों को की धार्मिक पर्यटन स्थल एक दूसरे से आसानी से जुड़े जाएंगे, जिससे पर्यटन के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. 

 

ये भी पढ़ें: खेती की जमीन मापना 800 साल पहले नहीं था आसान, फिर अकबर के नवरत्न का ये फॉर्मूला कर गया कमाल

ये भी पढ़ें: दक्षिण एशिया का आलू किंग बनेगा यूपी! इस जिले में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय आलू केंद्र, केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी, किसान होंगे मालामाल

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

TAGS

Trending news

;