पिपरमिंट की खेती से अमीर हो रहे यूपी में इस जिले के किसान, कमाई का आंकड़ा कर देगा हैरान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2821509

पिपरमिंट की खेती से अमीर हो रहे यूपी में इस जिले के किसान, कमाई का आंकड़ा कर देगा हैरान

Peppermint Farming: . पिपरमिंट की खेती से कुछ महीनों में ही किसानों को मोटा लाभ हो रहा है. बाराबंकी जिले के किसान बड़ी संख्या में इसको कर रहे हैं. आइए जानते हैं पिपरमिंट की खेती को कैसे कर सकते हैं और इसके क्या लाभ हैं.

 

Peppermint Farming
Peppermint Farming

Peppermint Ki Kheti: परंपरागत खेती के अलावा अब उत्तर प्रदेश के किसानों ने मुनाफे वाली खेती करने की ओर कदम बढ़ाए हैं. इन्हीं में से एक पिपरमिंट की खेती भी है. जिसको लेकर अब किसानों का रुख इस फसल की ओर हो रहा है. पिपरमिंट की खेती से कुछ महीनों में ही किसानों को मोटा लाभ हो रहा है. बाराबंकी जिले के किसान बड़ी संख्या में इसको कर रहे हैं. आइए जानते हैं पिपरमिंट की खेती को कैसे कर सकते हैं और इसके क्या लाभ हैं.

पिपरमिंट की खेती में बाराबंकी नंबर वन
पिपरमिट की खेती करने में उत्तर प्रदेश में बाराबंकी पहले स्थान पर है. यह सबसे ज्यादा मेंथा का उत्पादन होता है. यह जिला प्रदेश में करीब 33 फीसदी मेंथा उत्पादन करता है. यहां के बड़ीं संख्या में किसान इस फसल पर निर्भर हैं. अब इसकी कटाई का मौसम शुरू हो गया है. मानसून को देखते हुए जिले के किसान फसल की कटाई में जुट गए हैं.

पिपरमिंट की खेती किस महीने करें?
पिपरमिंट को मेथा भी कहा जाता है. किसानों के लिए यह  कम लागत में ज्यादा मुनाफे वाली फसल मानी जाती है. लेकिन इसकी खेती करने के लिए जलवायु का अनुकूल होने जरूरी है. इसे करने के लिए जनवरी-फरवरी का महीने बेहतर माना जाता है. इसके अलावा पिपरमिंट की खेती के लिए बलुई दोमट और मटियारी दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है.

पिपरमिंट की खेती कैसे करें 
- पिपरमिंट की खेती के लिए सबसे पहले खेत की अच्‍छी तरह से जुताई करने चाहिए.
- इसके बाद भूमि को समतल कर लेना चाहिए.
- इसके बाद खेत में गोबर और खाद आदि डाल सकते हैं. खेत को पाटा लगाकर समतल करने के बाद इसकी रोपाई की जा सकती है.
- ध्‍यान रहे कि पिपरमिंट की रोपाई के बाद खेत में हल्‍का पानी जरूर दें. खेत में जल निकासी की भी व्‍यवस्‍था होनी चाहिए.

पिपरमिंट की खेती में कितना मुनाफा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बीघे में पिपरमिंट की खेती करने पर 20 से 25 लीटर तेल निकल सकता है. बाजार में पिपरमेंट का तेल महंगा बिकता है. बाजार में पिपरमेंट के तेल की कीमत करीब एक हजार से डेढ़ हजार रुपये प्रति लीटर है. वहीं, प्रति लीटर पिपरमिंट तेल के उत्‍पादन में करीब पांच सौ रुपये की लागत आती है. ऐसे में किसानों के लिए ये फायदे की खेती हो सकती है.

पिपरमिंट की खेती में कितना खर्च?
पिपरमिंट की खेती के लिए एक बीघा में करीब 10 किलो बीज पड़ता है. जानकारों की मानें तो एक बीघा में कुल लागत करीब 5 से 6 हजार रुपए तक आती है. जानकारों का कहना है कि बोवाई से 75 से 90 दिनों के बीच पिपरमिंट तैयार हो जाता है. किसान इसकी पहली कटिंग करके इसकी दूसरी और तीसरी कटिंग भी कर सकता है.

 

TAGS

Trending news

;