UP News: यूपी के किसानों और पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है. यहां 2 से 10 गाय पालने के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा. इतना ही नहीं बिना किसी गारंटी के तीन लाख तक का लोन दिया जाएगा. पढ़िए पूरी डिटेल
Trending Photos
UP News: उत्तर प्रदेश के किसानों और पशुपालकों के लिए गुड न्यूज है. यहां के किसानों और पशुपालकों को समृद्ध करने के लिए यूको बैंक की ओर से अमृतधारा योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत किसानों और पशुपालकों को दो से दस गाय पालने के लिए दस लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा. इतना ही नहीं बिना किसी गारंटी के तीन लाख तक का लोन दिया जाएगा. किसानों के बैंक खातों में सीधे भुगतान की जाएगी.
कैसे तैयार हुई ये योजना?
जानकारी के मुताबिक, दो लाख तक का बीमा कवर भी दिया जाएगा. गो सेवा आयोग में अमृतधारा योजना पर हुई बैठक में यह जानकारी दी गई. गोवंश संरक्षण, दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना इस योजना का उद्देश्य है. माना जा रहा है कि इस योजना के तहत किसानों की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाना है. केंद्र सरकार की एनीमल हसबैंड्री इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलमपेंट फंड योजना की तर्ज पर यह योजना तैयार की गई है, जिसे सभी बैंकों ने अपनाया है.
यह भी पढ़ें: Budget 2025: PM Modi की इन 5 योजनाओं में नंबर वन UP, बजट में बंपर पैसा मिला, आयुष्मान से पीएम आवास तक अव्वल
योजना से मिलेगा अप्रत्यक्ष लाभ
इस योजना के तहत बड़े चिलिंग सेंटर और दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्रों के लिए भी लोन दिया जाएगा. इससे छोटे किसानों और गोपालकों को अप्रत्यक्ष लाभ मिलने वाला है. अध्यक्ष योजना को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई. योजना के तहत किसानों को कैटल शेड और बायोगैस प्लांट की स्थापना के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि गोबर और गोमूत्र का इस्तेमाल जैविक खाद के रूप में किया जा सके.
जैविक उत्पादों का व्यापार
जानकारी के मुताबिक, महिला स्वयं सहायता समूहों और एफपीओ को अमृतधारा योजना से जोड़ा जाएगा. ताकि महिलाएं ऑर्गेनिक दूध, दही, घी, सब्जी और अन्य जैविक उत्पादों का व्यापार कर पाएंगी. बैठक में पद्मश्री डॉ. भारत भूषण त्यागी ने सुझाव दिया कि प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में ऑर्गेनिक प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जाए. ताकि किसानों के जैविक उत्पादों को बाजार मिले. बैठक में पूर्व सलाहकार जैविक ऊर्जा व कृषि विभाग पीएस ओझा और यूको बैंक के जोनल मैनेजर आशुतोष सिंह मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: UP में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, आरटीओ खुद आपको फटाफट बुलाकर देगा डीएल