बेसहारा महिलाओं को योगी सरकार का तोहफा, रक्षाबंधन से पहले 35 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किये 1100 करोड़
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2869925

बेसहारा महिलाओं को योगी सरकार का तोहफा, रक्षाबंधन से पहले 35 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किये 1100 करोड़

Widow Pension Scheme UP: योगी सरकार ने निराश्रित महिलाओं को रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का तोहफा दिया है. सरकार ने त्योहारों को देखते हुए समय से पहले ही 35 लाख से ज्यादा निराश्रित महिलाओं के खाते में 1100 करोड़ से ज्यादा रुपये की पेंशन भेजी है. 

बेसहारा महिलाओं को योगी सरकार का तोहफा, रक्षाबंधन से पहले 35 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किये 1100 करोड़

Lucknow: रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पहले उत्तर प्रदेश की लाखों निराश्रित महिलाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी राहत दी है. महिला कल्याण विभाग के माध्यम से योगी सरकार ने पति की मृत्यु के बाद निराश्रित जीवन जी रही महिलाओं को वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) की पेंशन राशि अगस्त के पहले सप्ताह में ही उनके खातों में भेज दी है.

इस पहल के तहत 36,75,623 महिलाओं को कुल 1115.64 करोड़ रुपये की रकम सीधे उनके आधार-लिंक्ड बैंक खातों में पीएफएमएस (पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम) के माध्यम से ट्रांसफर की गई है.  इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि महिलाएं त्योहारों पर किसी प्रकार की आर्थिक तंगी का सामना न करें और आत्मनिर्भरता के साथ अपने त्योहार मना सकें.

क्या है निराश्रित महिला पेंशन योजना?
उत्तर प्रदेश सरकार की निराश्रित महिला पेंशन योजना उन महिलाओं के लिए शुरू की गई है जो अपने पति की मृत्यु के बाद अकेले जीवन व्यतीत कर रही हैं. योजना का लाभ 18 वर्ष से अधिक उम्र की ऐसी महिलाओं को दिया जाता है जो उत्तर प्रदेश की निवासी हों और जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2 लाख रुपये से कम हो. इन्हें सरकार की ओर से प्रत्येक माह 1000 रुपये की पेंशन दी जाती है, जो सीधे उनके खाते में ट्रांसफर होती है. 

समय से पहले पेंशन दे सरकार ने दिखाई संवेदनशीलता
इससे पहले अप्रैल-जून तिमाही में 35,78,111 महिलाओं को 1062.15 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की गई थी. दूसरी तिमाही में न सिर्फ लाभार्थी संख्या बढ़ी बल्कि समय से पहले भुगतान कर सरकार ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय भी दिया.

महिला कल्याण विभाग की निदेशक संदीप कौर ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह धनराशि त्योहारों से पहले ही जारी की गई, जिससे कोई भी पात्र महिला योजना के लाभ से वंचित न रहे

योगी सरकार की यह पहल सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में एक सशक्त कदम है, जो लाखों महिलाओं को आर्थिक संबल के साथ सम्मानजनक जीवन जीने की प्रेरणा देता है.

ये भी पढ़ें: लाख या करोड़ नहीं, खेती करने वाले युवक के खाते में आए खरबों रुपये, मैसेज देख फटी रह गईं आंखें

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

TAGS

Trending news

;