2027 विधानसभा चुनाव के लिए सपा का मास्टरप्लान तैयार, गाने, रील,शॉर्ट फिल्म और डॉक्यूमेंट्री को बनाएगी जीत का हथियार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2776620

2027 विधानसभा चुनाव के लिए सपा का मास्टरप्लान तैयार, गाने, रील,शॉर्ट फिल्म और डॉक्यूमेंट्री को बनाएगी जीत का हथियार

UP Politics: सपा 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई है. योगी सरकार की खामियों को जनता के सामने उजागर करने के लिए सपा गाने, डॉक्यूमेंट्री और सोशल मीडिया शॉर्ट वीडियो के ज़रिए विधानसभा का रण जीतने की तैयारी में है.

UP Politics
UP Politics

राजकुमार दीक्षित/UP Politics: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी का प्लान तैयार है. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई है. योगी सरकार की खामियों को जनता के सामने उजागर करने के लिए पार्टी गाने, डॉक्यूमेंट्री और सोशल मीडिया शॉर्ट वीडियोज का सहारा लेने की रणनीति अपनाने जा रही है. अलग-अलग विषयों पर डॉक्यूमेंट्री बनाई जाने की तैयारी की जा रही है. 

सोशल मीडिया पर आ चुके कई गाने
सोशल मीडिया पर प्रयोग के तौर पर कुछ गाने सोशल मीडिया पर आ भी चुके हैं. ये बात अलग है कि पार्टी के मुखिया अखिलेश  यादव या पार्टी के किसी बड़े नेता ने अभी इस अभियान को लॉन्च नहीं किया है. इनके पीछे सपा की रणनीति हो सकती है.

विधानसभा चुनाव 2027 तैयारी तेज
आनंद भदौरिया, सपा सांसद धौरहरा बताते हैं कि विधानसभा चुनाव के लिए सपा का प्लान तैयार है. उन्होंने कहा कि सपा आज से नहीं बल्कि जब से बीजेपी की हुकुमत यूपी में बनी है तभी से ये कार्य किया जा रहा है. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है.हर तबका बीजेपी से परेशान हैं. कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, शिक्षा, महिला सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं में हो रही दिक्कतों को डॉक्यूमेंट्री के जरिए दिखाया जाएगा. आनंद भदौरिया ने कहा कि हम 2027 में फिर से धमाकेदार वापसी करेंगे.

कैंपेन के जरिए शहरी और ग्रामीण तबकों तक पहुंच
पार्टी इन डॉक्यूमेंट्री को सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टा, एक्स, यू ट्यूब फेसबुक के जरिए प्रसारित करेगी जिससे शहरी और ग्रामीण तबकों तक ये संदेश पहुंच जाए. इन डॉक्यूमेंट्री में फैक्ट्स, आंकडो और वास्तविक कहानियों का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि जनता के बीच भरोसा पैदा हो. सूत्रों की मानें तो  सपा करंट मुद्दों पर भी गाने बनवा रही है. पार्टी के ज्यादातर गानों में पीडीए को खास तरजीह दी जा रही है.

जानकारी के मुताबिक इन वीडियो को वॉट्सएप ग्रुप के जरिए भी लोगो तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए जिलास्तर पर वॉट्सएप ग्रुप बनाए जाने के लिए कहा गया है. खबर है कि छोटे-छोटे वीडियो क्लीप्स भी सोशल मीडियो पर वायरल करने के लिए डिजायन किए जाएंगे.शॉर्ट फिल्म्स के जरिए सपा कार्यकाल के दौरान  पार्टी कि उपलब्धियों को भी जनता के सामने रखा जाएगा.  अभी हाल ही में सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने चार मिनट का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में महिलाओं की परेशानियों और स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना के वादों को हाइलाइट किया गया था. सपा का यह कैंपेन खासतौर पर पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक समीकरण पर केंद्रित है.

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news

;