सोनभद्र से बीजेपी विधायक राम दुलारे गोंड़ को 25 साल की जेल और 10 लाख का जुर्माना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2012496

सोनभद्र से बीजेपी विधायक राम दुलारे गोंड़ को 25 साल की जेल और 10 लाख का जुर्माना

UP News : बीजेपी विधायक राम दुलारे गोंड़ (ram dulare gond) को MP-MLA कोर्ट ने 25 साल की कारावास सजा सुनाई है. दोषी को 10 लाख का जुर्माना भी भरना होगा. नाबालिग से रेप मामले में राम दुलारे गोड़ को यह सजा सुनाई गई है. जुर्माने की रकम पीड़ित के पुनर्वास के लिए मिलेगी.

FILE PHOTO
FILE PHOTO

सोनभद्र : बीजेपी विधायक राम दुलारे गोंड़ (ram dulare gond) को 25 वर्ष की कारावास और 10 लाख का जुर्माना की सजा सुनाई गई है. जुर्माने की रकम पीड़ित के पुनर्वास के लिए दिया जाएगा. सोनभद्र के एमपी एमएल कोर्ट ने नाबालिग से रेप मामले में 15 दिसंबर को सजा सुनाई है.

सोनभद्र दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट में दोषी करार दिए गए दुद्धी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड को रेप के मामले मे कोर्ट ने पुलिस हिरासत में हैं. आरोपी दुद्धी विधानसभा से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड पर पास्को और रेप के मामले मे वर्ष 2014 से मुकद्दमा चल रहा था. 

क्या है मामला
दुद्धी विधानसभा से बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड पर साल 2014 में प्रधानपति रहते हुए नाबालिग के साथ रेप का आरोप लगा था. जिसके केस की सुनवाई सोनभद्र के एमपी एमएल कोर्ट में चल रही थी. इस मामले को सुनने पर कोर्ट ने विधायक को आरोपी पाया और पुलिस हिरासत में भेंज दिया है. आने वाले 15 दिसंबर को आरोपी को सजा सुनाई जाएगी. कोर्ट के इस निर्णय के बाद पीड़ता के भाई का बयान सामने आया है. भाई ने कहा की न्याय की जीत हुई और अपराध एक बार फिर हार गया. सोनभद्र के एमपी एमएल कोर्ट ने सजा सुनाई है.

 

TAGS

Trending news

;